हिंदू पंचांग के अनुसार, सप्ताह का हर एक दिन किसी न किसी देवी-देवता से समर्पित है। इसी तरह गुरुवार का दिन भगवान विष्णु और गुरु बृहस्पति से संबंधित होता है। माना जाता है कि गुरुवार के दिन भगवान विष्णु की विधिवत पूजा करने के साथ व्रत रखने से शुभ फलों की प्राप्ति होती है और हर तरह के संकटों से छुटकारा मिल जाता है। वहीं, ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, कुंडली में गुरु बृहस्पति की स्थिति कमजोर होने पर गुरुवार के दिन कुछ खास उपाय करना चाहिए। इन उपायों को करने से व्यक्ति को धन-वैभव, सुख-शांति, धन-ऐश्वर्य की प्राप्ति होती है। जानिए गुरुवार के दिन कौन से उपाय करना होगा शुभ।
गुरुवार को करें ये खास उपाय
सुख-समृद्धि के लिए
गुरुवार के दिन केले के पेड़ की पूजा करना अच्छा माना जाता है। क्योंकि केले के पेड़ में भगवान विष्णु और बृहस्पति देव विराजमान होते हैं। ऐसे में गुरुवार के दिन जल चढ़ाने के साथ चने की दाल और गुड़ से भोग लगाना चाहिए। ऐसा करने से सुख-समृद्धि के साथ जल्द विवाह हो जाएगा।
बिजनेस में लाभ
अगर बिजनेस में लाभ या फिर नौकरी में उन्नति चाहते हैं, तो गुरुवार के दिन मंदिर में हल्दी की माला लगाएं और इसके साथ ही इस दिन पीले रंग के वस्त्र धारण कर लें। इसके साथ ही माथे में हल्दी की टीका लगाएं। ऐसा करने से कुंडली में गुरु बृहस्पति की स्थिति मजबूत होती है।
प्रमोशन के लिए
लगातार मेहनत करने के बावजूद नौकरी में प्रमोशन नहीं मिल रहा है या फिर सैलरी नहीं बढ़ रही है, तो गुरुवार के दिन पीले वस्त्र धारण करें। इसके साथ ही भगवान विष्णु की पूजा करने के साथ एक साफ कपड़े में पीले रंग के ही फूल, नारियल, पीले फल, हल्दी, थोड़ा सा खड़ा नमक रखकर बांध दें। इसके बाद बिना किसी से कुछ कहे इसे मंदिर की सीढ़ियों में रख आएं।
गुरु दोष से मुक्ति के लिए
अगर कुंडली में गुरु दोष है, तो गुरुवार के दिन नहाने के पानी में चुटकी भर हल्दी डालकर नहाएं। इसके साथ ही नहाते समय ‘ऊं नमो भगवते वासुदेवाय’ का जाप करते रहें।