उदयपुर:उदयपुर में मणप्पुरम बैंक में लूट की वारदात को अंजाम देने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। ये दोनों निम्बाहेड़ा से पकड़े गए हैं जो उज्जैन महाकाला के दर्शन कर रहे थे। पुलिस को इन अारोपियों तक पहुंचने में सफलता मिली है, लेकिन मुख्य सरगना समेत तीन आरोपी अब भी फरार है। इस गैंग के सरगना ने पूरी प्लानिंग के साथ इस वारदात को अंजाम दिया है ताकि वो पुलिस के हाथ नहीं लग सके, लेकिन पुलिस ने यह बता दिया है कि उनके हाथ लंबे हैं और हर आरोपी के गिरेबां तक पहुंचेंगे।
उदयपुर के पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) प्रफुल्ल कुमार व एसपी विकास शर्मा ने प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि मणप्पुरम बैंक में लूट की वारदात को अंजाम देने में शामिल आरोपी बिहार निवासी प्रिंस कुमार और फंटुस कुमार को गिरफ्तार किया है। लूट करने वाली गैंग के ये दोनों साथी भी अपराधी है। इनके खिलाफ बिहार समेत अन्य राज्यों में कई मामले दर्ज हैं। पुलिस का कहना है कि गैंग का मुख्य सरगना कोई और है। उसके नाम का खुलासा नहीं किया है, पुलिस मुख्य आरोपी को पकड़ने की तलाश में हैं।
जेल में बनी थी गैंग
पुलिस ने बताया कि लूट की वारदात को अंजाम देने वाले इन सभी आरोपियों काे मुख्य सरगना ने एक जेल में रहते हुए सलेक्ट किया था। कोई भी एक दूसरे को नाम से नहीं जानता था इसलिए सभी के अलग नाम रखे गए थे। इसके बाद इन्हें उदयपुर भेजा गया। यहां डबोक थाना क्षेत्र में एक मकान में किराये पर रहे और पंद्रह दिनों तक रैकी की। मकान मालिक को जो आधार कार्ड दिए वो भी फर्जी थे। फोन का इस्तेमाल इन्होंने नहीं किया।
इन आरोपियों को मणप्पुरम गोल्ड लोन देने वाले बैंक के बारे में इन आरोपियों को पूरा नॉलेज है। इन बैंकों में सिक्योरिटी, अलार्म, कर्मचारियों के काम करने का तरीका, बंद होने और खुलने का समय। कहां बटन और चाबी रहती है। इन बदमाशों ने कई ऑफिसों को पहले ही रैकी कर रखी थी।
बताया गया है कि प्रिंस कुमार शातिर अपराधी है, उसके खिलाफ लूट, नकबजनी और मर्डर तक के केस दर्ज है। उस पर बिहार में एक पुलिसकर्मी की हत्या का भी आरोप है। इस गैंग में सभी सदस्य बड़े अपराधी हैं जिन पर विभिन्न राज्यों में कई केस दर्ज है।
मध्यप्रदेश होकर भागे आरोपी
पुलिस ने बताया कि आरोपी लूट की वारदात को अंजाम देने के बाद डबोक एयरपोर्ट रोड होते हुए निम्बाहेड़ा से नीमच मंदसौर होकर भागे थे। भागते वक्त इन्होंने अपना हुलिया भी बदल लिया था। ये आरोपी लूट के बाद कहां मिले और माल का कैसे बंटवारा किया या माल कहां पर है। इसका अनुसंधान जारी है। बताया गया है के मुख्य आरोपी सोना लेकर गया है। उसने सभी को 50-50 लाख रुपए देने का वादा किया है। पुलिस के 250 जवानों की टीम आरोपियों को पकड़ने में लगी है। 400 से अधिक सीसीटीवी खंगाले जा चुके हैं।
आपको बता दें कि 29 अगस्त को उदयपुर के प्रतापनगर थाना क्षेत्र में पांच बदमाशों ने मणप्पुरम गोल्ड लोन बैंक की पहली मंजिल पर स्थित शाखा के कर्मचारियों को बंधक बनाकर 24 किलो सोना व 10 लाख रुपए नकद लूट की वारदात को अंजाम दिया था। तब से पुलिस इन आरोपियों को पकड़ने की तलाश कर रही है।