उज्जैन:मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले की पोहे की फैक्ट्री में भीषण आग लगी है। आग के चलते फैक्ट्री में काम कर रहे मजदूर बुरी तरह झुलस गए है। इस अग्निकांड में तीन मजदूर की मौत हो गई। वहीं, पुलिस और एंबुलेंस कर्मियों ने घटनास्थल से गंभीर रूप से जली हुए शव निकाल लिए है। वहीं, इस घटना में एक घायल महिला को जिला अस्पताल पहुंचाया गया है।
फैक्ट्री में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। आग लगने की सूचना मिलते ही दमकल की 6 गाड़ियां पहुंची और आग बुझाने का काम किया। वहीं पुलिस और एंबुलेंस कर्मियों ने घटनास्थल से गंभीर रूप से जली हुई महिलाओं के शव को बाहर निकाला। आगजनी में 1 घायल महिला को जिला अस्पताल पहुंचाया। जली हुई महिलाओं में मृतकों के नाम दुर्गा पति राधेश्याम उम्र 45 वर्ष ग्राम बोरखेड़ी आगर के रहने वाले हैं। वहीं, दूसरी महिला का नाम ज्योतिबाई है जो कि निवासी नागझिरी के पास राम मंदिर है। सीमा नामक महिला को जिलाअस्पताल भर्ती करवाया गया है।
उज्जैन कॉलेक्टर आशीष सिंह ने कहा कि पोहा फैक्ट्री में लगी आग पर फिलहाल काबू पा लिया गया है। लेकिन भीतर लाइट ना होने की वजह रेस्क्यू ऑपरेशन अभी भी जारी है। प्राम्भिक जानकारी के मुताबिक घटना में तीन लोगों की मौत हुई है और एक घायल है। बाकी सभी लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है कि आग किस तरह से लगी है रेस्क्यू ऑपरेशन पूरा होने के बाद ही पुख्ता तौर पर घटना के जांच पूरी होने के बाद में जो भी कार्रवाई बनती है वह की जाएगी।
उज्जैन पुलिस अधीक्षक सत्येंद्र कुमार शुक्ला ने बताया कि घटना करीब 5 बजकर 30 मिनिट के करीब की है सूचना मिलते ही दमकल की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पा लिया है। सबसे पहले हमने रेस्क्यू कर अंदर से घायल और मृतको को बाहर निकल लिया है।