उज्जैन:मध्य प्रदेश का उज्जैन इन दिनों सुर्खियों में है। हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उज्जैन के महाकाल लोक का उद्घाटन किया। शिव भक्तों के लिए उज्जैन नगरी हमेशा से आस्था का केंद्र रही है। महाकाल लोक के उद्घाटन के बाद यहां पर्यटन में और बढ़ोतरी देखी जाएगी। महाकाल लोक के उद्घाटन से ये तय है कि उज्जैन में विदेशी पर्यटकों की संख्या में भी बढ़त होगी। इन सब को देखते हुए भारत के सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने एक बड़ा ऐलान किया है। नितिन गडकरी ने उज्जैन रेलवे स्टेशन से महाकाल मंदिर तक 2 किलोमीटर लंबाई के रोप-वे के टेंडर को मंजूरी दे दी है। यह टेंडर कुल 209 करोड़ रुपए लागत की है।
नितिन गडकरी ने ट्वीट कर बताया है कि इस रोप-वे के बन जाने के बाद उज्जैन रेलवे स्टेशन से महाकाल मंदिर जाने में केवल 5 मिनट का समय लगेगा। इस रोप-वे की कुल दूरी 2 किलोमीटर होगी। इसके लिए गडकरी ने कुल 209 करोड़ रुपए की मंजूरी दी है। नितिन गडकरी ने ट्वीट कर बताया कि इस रोप-वे का निर्माण कार्य जुलाई 2023 से शुरू होगा। यात्रियों और श्रद्धालुओं के लिए विशेष व्यवस्था की जाएगी। रोप-वे के पास लोगों के लिए फूड जोन बनाए जाएंगे साथ ही वेटिंग हॉल का भी निर्माण किया जाएगा जहां यात्री आराम कर सकेंगे। गडकरी ने ट्वीट में बताया कि यात्रियों को शौचालय और बस/कार पार्किंग की सुविधा भी मिलेगी। इस रोप-वे को बनाने का काम जुलाई 2023 से शुरू होगा।