जयपुर:राजस्थान के दौरे पर आए उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने कहा कि भारत आज देश 5वी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बना चुका है। इस दशक के अंत में दुनिया की 3 बड़ी अर्थव्यवस्था में से हम एक होंगे। भारत ने दुनिया के लिए जो किया है, वो कोई नहीं कर सकता है। हमारे प्रधानमंत्री ने 18 करोड़ परिवारों को मुफ्त गैस कनेक्शन दिया। सोचते हुए भी डर लगता है कि क्या इतना बड़ा काम हो सकता है, लेकिन हुआ यही हमारे बदलते भारत की तस्वीर को पेश करता है। जगदीप धनखड़ ने माउंट आबू में ब्रह्माकुमारी संस्थान के 85 वार्षिकोत्सव कार्यक्रम को संबोधित किया।उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ आज ब्रह्माकुमारी के 85 वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में शामिल के लिए सिरोही पहुंचे।
बोले- दुनिया भारत को लोहा मान रही है
उपराष्ट्रपति ने संस्थान के कार्यों व सामाजिक योगदान की जमकर प्रशंसा की। वहीं उपराष्ट्रपति ने आगे कहा कि आज दुनिया भारत का लोह मान रही है, हमारा करिश्मा देख रही है। भारत ने हमेशा से ही दुनिया की सेवा की है और आज भी दुनिया को कुछ देने के भाव से ही आध्यात्मिक संस्थाएं कार्य कर रही हैं। संस्थान के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि यहां से हम भारत का सांस्कृतिक दर्शन होते हैं. मानव कल्याण के लिए जरूरी है कि ऐसी संस्थाएं आगे बढ़कर समाज के कल्याण को कार्य करें. तभी भारत एक बार फिर से विश्व गुरु बनेगा।
जगदीप धनखड़ का भव्य स्वागत
राजस्थान के आबूरोड पहुंचे उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ का मानपुर हवाई पट्टी पर जिला कलेक्टर डॉ. भंवर लाल, एसपी ममता गुप्ता, विधायक संयम लोढ़ा सहित अन्य अधिकारियों ने स्वागत किया. जहां से वो सीधे ब्रह्माकुमारी संस्थान के 85 वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए रवाना हो गए। वहीं, संस्थान के डायमंड हाल पहुंचने पर उपराष्ट्रपति व उनकी धर्मपत्नी भव्य स्वागत किया गया।