श्रीनगर। जम्मू कश्मीर के बारामूला में सेना ने एनकाउंटर में तीन आतंकियों को मार गिराया। इस एनकाउंटर का एक वीडियो सामने आया है। इसमें दिखाई दे रहा है कि एक आतंकी जान बचाने के लिए बिल्डिंग से भाग रहा है। वह कवर की तलाश में है, तभी सेना के जवान गोलियां बरसाकर उसका खात्मा कर देते हैं। गौरतलब है कि सेना का यह मिशन पूरी रात चला था। सेना ने इस ऑपरेशन को बेहद अहम सफलता बताया है। यह ऑपरेशन बारामूला के चाक थापर क्रीरी में चलाया गया। यहां पर तीन हार्डकोर आतंकी मारे गए। इसके अलावा बड़ी मात्रा में असलहे और हथियार भी यहां से बरामद हुए हैं। आर्मी के 10 सेक्टर राष्ट्रीय रााइफल के ब्रिगेडियर संजय कनोठ ने यह जानकारी दी।
एनकाउंटर के ड्रोन फुटेज में दिखाई दे रहा है कि आतंकी जिस घर में छिपा हुआ है उससे बाहर निकलकर भाग रहा है। वह चारदीवारी की तरफ पेड़ों की तरफ भागता है। ठीक इसी वक्त उसे गोली लगती है और वह गिर पड़ता है। इसके बाद वह घिसटता हुआ चारदीवारी की तरफ जाने लगता है। आतंकवादी थोड़ी ही दूर गया होगा कि सेना के जवान उसके ऊपर गोलियां बरसा देते हैं। गोलियों से दीवार भी छलनी हो जाती है और सफेद गुबार उठती नजर आती है। पिछले कुछ समय से जिस तरह जम्मू में आतंकी सक्रिय हुए हैं, उसको देखते हुए यह इसे एक बड़ी सफलता माना जा रहा है।
Process of “Hoorification” by Indian Army..
Unseen footage of Baramulla, Chak Tapar operation..
Pakistan is trying very hard to disrupt the festival of democracy for people of J&K..#Baramulla #ChakTapar#IndianArmy #electioncountdown pic.twitter.com/blYOOCNu8y— Shams (@shams_gazelle) September 16, 2024
इसके अलावा कुपवाड़ा में हुए एक अलग आतंकी हमले में दो जवान शहीद हो गए। ब्रिगेडियर कनोठ ने बताया कि हमें पुख्ता जानकारी मिली थी कि चक थापर/वाटरगाम में कुछ आतंकी छिपे हुए हैं। इसके बाद सेना वहां पर पहुंची। इसके बाद घर में छिपे आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाब में सेना ने भी गोलियां बरसाईं। सेना के मुताबिक यह ऑपरेशन सुबह तक चला और आम लोगों को जान-माल का नुकसान पहुंचाए बिना आतंकियों को खत्म कर दिया गया। गौरतलब है कि जम्मू कश्मीर में विधानसभा चुनाव 18 सितंबर से शुरू होने वाले हैं।