नई दिल्ली:ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ अहमदाबाद टेस्ट मैच में पहली पारी में 480 रन बनाए। उस्मान ख्वाजा और कैमरन ग्रीन ने शतक लगाए और इन दोनों की साझेदारी ने ऑस्ट्रेलिया को ड्राइविंग सीट पर पहुंचा दिया। मैच के पहले और दूसरे दिन ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने जिस तरह से भारतीय गेंदबाजों का सामना किया, उसके बाद से एक बहस और शुरू हो गई है कि क्या टेस्ट क्रिकेट में रोहित शर्मा से बेहतर कप्तान विराट कोहली थे? मैच के पहले और दूसरे दिन रोहित की कप्तानी पर अंगुली उठी है और अंगुली उठाने वालों में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर मैथ्यू हेडेन भी शामिल हैं।
हेडेन ने मैच के दौरान कहा, ‘मुझे लगता है कि भारतीय टीम कप्तान के तौर पर विराट कोहली को मिस कर रही है। उनकी रणनीति एकदम प्वॉइंट पर होती थी। रोहित शर्मा बेकार कप्तान नहीं हैं, लेकिन वह ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों पर दबाव नहीं बना पाए हैं।’ ख्वाजा ने 180 जबकि ग्रीन ने 114 रनों की पारी खेली। ऑस्ट्रेलिया ने 170 रनों तक ट्रैविस हेड, मार्नस लाबुशेन, कप्तान स्टीव स्मिथ और पीटर हैंड्सकॉम्ब के विकेट गंवा दिए थे, लेकिन इसके बाद ख्वाजा और ग्रीन ने मिलकर स्कोर 378 रनों तक पहुंचाया।
ऑस्ट्रेलिया ने 409 रनों पर आठवां विकेट गंवाया था, लेकिन इसके बाद टॉड मर्फी और नाथन लियोन ने मिलकर स्कोर 480 के करीब पहुंचाया। लियोन 34 जबकि मर्फी 41 रन बनाकर आउट हुए। दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने बिना विकेट गंवाए 36 रन बना लिए हैं।
Matthew Hayden’s recent comments have reignited the discussion about who made a better Test captain – Virat Kohli or Rohit Sharma. As cricket enthusiasts weigh in on their leadership styles and achievements, the debate takes center stage, shedding light on the nuances of cricket captaincy and the impact of these two Indian cricket legends.