बैतूल:मध्य प्रदेश के बैतूल जिले के मुलताई के सरकारी स्कूल में महिला शिक्षक के द्वारा अमानवीयता का मामला सामने आया है। यहां बिना मां की कक्षा 4 थी में पढ़ने वाली 9 वर्षीय मासूम बालिका जब अंग्रेजी नहीं बोल पाई तो महिला शिक्षक ने बच्ची को बालो से पकड़कर जमकर पिटाई कर डाली। वहीं, बाल जोर से पकड़ने के कारण बच्ची के बल उखड गए। बाल उखाड़ने से बच्ची के सर में तेज दर्द होने लगा। मंगलवार को पिता बच्ची को लेकर कलेक्टर कार्यालय में जनसुनवाई में पंहुचा और डीसीपी से शिकायत की। डीसीपी ने बच्ची से बात करने के बाद जांच कर कार्यवाही करने का आश्वासन दिया है।
बैतूल जिले के मुलताई के आमला विकासखंड के ग्राम खेड़ली बाजार के प्राथमिक शाला शासकीय स्कूल की एक छात्रा की पिटाई का मामला मंगलवार को सामने आया है। बालिका कक्षा चौथी की छात्रा है। उसकी मां का देहांत हो चुका है। बालिका की सिर्फ इतनी गलती थी की वह ठीक से अंग्रेजी नहीं आने के कारण महिला शिक्षक ने बाल पकड़कर मासूम को जमकर पीटा। इतना ही नहीं महिला टीचर ने बच्ची का सिर पकड़कर खींचा, जिससे उसके बाल उखड़ गए। मामला करीब 15 दिन पुराना बताया जा रहा है बच्ची के परिजन ने मंगलवार को जनसुनवाई में शिकायत की। आरोपी महिला शिक्षक पूर्णिमा साहू इस बात से इनकार कर रही है कि उन्होंने किसी बच्चे को मारा है। अधिकारियों ने कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
बच्ची के पिता ने शिकायत में बताया करीब 15 दिन पहले पूर्णिमा साहू मैडम ने बच्ची को अंग्रेजी की किताब पढ़ने के लिए कहा था जब वह नहीं पढ़ पाई तो शिक्षिका ने उसके बाल खींचे, जिससे वे उखड़ गए, हम स्कूल गए तो शिक्षिका कहने लगी कि उन्होंने बच्ची को नहीं मारा है। हमने आपत्ति जताई तो स्कूल वाले समझौता करने के लिए बोलने लगे गांव के लोगों ने जनसुनवाई के बारे में बताया तो यहां शिकायत करने चले आए।अधिकारियों ने कहा कि जिस तरह से टीचर ने छात्रा से मारपीट की है, वह अमानवीय है।
जन शिक्षा केंद्र के डीसीपी संजीव श्रीवास्तव ने कहा की बच्ची का पिता उमेश बामने मंगलवार जनसुनवाई में आया है और उसने बच्ची के साथ मारपीट और बाल उखाड़ने की बात की हमने बच्ची के साथ पढ़ने वाले बच्चो से पूछा तो उन्होंने शिक्षक के मारने की बात कही है, बच्ची से भी चर्चा की गई उसने मारपीट की बात कही है। डीपीसी संजीव श्रीवास्तव ने घटना की जांच कराने का भरोसा दिया है।और टीम भेजकर नियमानुसार कार्रवाई करने की बात कही है।