कोलकाता:पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री शुक्रवार शाम हादसे की शिकार हो गईं। उनके सिर में गंभीर चोट आई थी, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। डॉक्टरों ने पश्चिम बंगाल की सीएम का इलाज कर उन्हें छोड़ दिया। डॉक्टरों ने बताया कि ममता बनर्जी को पीछे से धक्का दिया गया जिस वजह से वह गिर गईं। अब पश्चिम बंगाल भाजपा ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के साथ हुए इस हादसे पर सवाल उठाए हैं। भाजपा ने कहा कि सीएम की सुरक्षा पर ध्यान दिया जाना चाहिए और यदि कोई चूक हुई हो तो उन्हें उनके आधिकारिक आवास में शिफ्ट कर जाना जाना चाहिए।
डॉक्टर के बयान से भ्रम की स्थिति
एसएसकेएम अस्पताल के निदेशक मणिमोय बंद्योपाध्याय ने शुक्रवार को स्पष्ट किया कि उन्होंने जो कहा उसका गलत मतलब निकाला गया। डॉक्टर ने कहा कि उनका मतलब यह था कि मुख्यमंत्री को पीछे से धक्का लगने का अहसास हुआ और वह गिर पड़ीं। उल्लेखनीय है कि एसएसकेएम के निदेशक ने गुरुवार शाम को कहा था कि ममता बनर्जी ‘‘पीछे से कोई धक्का लगने के कारण अपने आवास में गिर गई थीं।’’ बंद्योपाध्याय के पीछे से धक्का लगने की बात ने तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो के गिरने के कारण को लेकर बड़े पैमाने पर भ्रम और अटकलों को जन्म दे दिया।
ममता बनर्जी की हालत स्थिर
ममता बनर्जी के माथे पर तीन टांके और नाक पर एक टांका लगाया गया। अस्पताल में उनके मस्तिष्क की रेडियो इमेजिंग और ईसीजी सहित आवश्यक चिकित्सकीय जांच किए जाने के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई। एसएसकेएम अस्पताल के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि ममता बनर्जी को आराम करने की सलाह दी गई है और आज सुबह उनकी स्थिति चिकित्सकीय रूप से स्थिर बताई गई जिसके बाद चिकित्सकों ने कहा कि वे दिन में उनकी कुछ नियमित जांच करेंगे।
अधिकारी ने कहा, ‘‘उनका स्वास्थ्य स्थिर है। उन्हें रात में अच्छी नींद आई और वरिष्ठ चिकित्सकों ने इस दौरान उनकी स्थिति पर नजर रखी। उनके स्वास्थ्य की दोबारा जांच की जाएगी।’’ मुख्यमंत्री के गिरने के कारण को लेकर लगाई जा रही अटकलों के बारे में सवाल किए जाने पर एक पुलिस अधिकारी ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘मुख्यमंत्री के गिरने के संबंध में अभी तक कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है, लेकिन हमने बनर्जी के आवास और उसके आसपास सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी है।’’
अभिषेक बनर्जी ने अस्पताल में कराया था भर्ती
बनर्जी को ‘जेड प्लस श्रेणी’ की सुरक्षा मिली हुई है और अधिकारियों का एक विशेष दल उनकी सुरक्षा और यहां तक कि उनके आवास की निगरानी करता है। टीएमसी ने गुरुवार शाम को कुछ तस्वीरें साझा की थीं, जिनमें बनर्जी के माथे से खून बहता दिख रहा है। पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव और ममता के भतीजे अभिषेक बनर्जी ने उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया।