जमशेदपुर:यूक्रेन से लौटने वालों को सरकार पूरा यात्रा खर्च देगी। आवेदक को अपने जिला मुख्यालय पहुंचने तक के खर्च का भुगतान किया जाएगा। झारखंड आपदा प्रबंधन प्राधिकार ने इस संबंध में पूर्वी सिंहभूम सहित सभी जिला प्रशासन को निर्देश दिये हैं। प्राधिकार की ओर से भेजी गई चिट्ठी के बाद जिला प्रशासन ने यूक्रेन से लौटने वालों को फोन कर आवेदन करने के लिए कहा है। सभी लौटने वालों को इसके आवेदन का प्रारूप उपलब्ध करा दिया गया है।
सभी आवेदन जमा हो जाने के बाद उसे आपदा प्रबंधन प्राधिकार को भेजा जाएगा। साथ ही प्रशासन को अपने बैंक अकाउंट का विवरण देने के लिए कहा गया है ताकि उसमें प्राधिकार की ओर से पैसा भेजा जा सके। पूर्वी सिंहभूम जिले के कुल 28 लोग यूक्रेन में थे। इनमें से 26 लोग लौटे हैं। सभी मेडिकल छात्र-छात्रा हैं। इनमें से 20 ऑपरेशन गंगा के तहत लाये गये हैं, जबकि पांच खुद आए।
इनमें से दो उड़ान के लिए फिट नहीं पाये जाने के कारण देश नहीं लौटे हैं। बाद में एक अमेरिका जबकि दूसरा पोलैंड चला गया है। जबकि एक छात्र लौट आया है परंतु वह फिलहाल छत्तीसगढ़ के रायपुर में रह रहा है। ऑपरेशन गंगा के तहत स्वदेश लौटे विद्यार्थियों को विमान का किराया नहीं देना पड़ा था, परंतु यूक्रेन से निकलने और फिर विमान से उतरने के बाद खर्च हुआ था। अभी तक 10 आवेदकों ने अपने खर्च का ब्योरा सहित आवेदन जमा कराया है। फिलहाल आवेदन करने की कोई तिथि नहीं बताई गई है। परंतु आपदा विभाग से फोन कर एक सप्ताह में आवेदन करने के लिए कहा जा रहा है।
जो खुद आए हैं उन्हें मिलेगा पूरा किराया
रूस और युक्रेन के बीच युद्ध छिड़ने के बाद वहां से निकलने के लिए अफरातफरी मच गई थी। युक्रेन से उड़ाने बंद हो गईं थीं। जिले के अनेक बच्चे वहां से निकलकर युक्रेन के पड़ोसी देशों में पहुंचे और फिर वहां से भारत के लिए रवाना हुए। उस समय विमान का किराया भी काफी बढ़ गया था। 80 हजार रुपये तक किराया देकर विद्यार्थी लौटे हैं। ऐसे विद्यार्थियों को उनके आने का पूरा खर्च मिल जाएगा।
ये विवरण मांगे गये
नागरिक का नाम, माता-पिता का नाम, पासपोर्ट नंबर, मोबाइल नंबर, भारत लौटने की तिथि और यूक्रेन से लौटने का खर्च