देवास:मध्यप्रदेश के देवास में रविवार की शाम को एक युवती द्वारा जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या करने का मामला प्रथम दृष्टया सामने आया था। जब कोतवाली पुलिस ने इस मामले की जांच की तो मामले में कई चौंकाने वाले तथ्य उजागर हो गए। जांच में पुलिस को पता चला कि कोतवाली थाना क्षेत्र के अखाड़ा रोड स्थित एक मकान में रहने वाली नवविवाहिता की संदिग्ध हालत में मौत हो गई थी। नवविवाहिता का पति उसे लेकर जिला अस्पताल पहुंचा था। डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया और पुलिस को सूचना दी। उसके शरीर पर चोट के निशान थे और उसके गले पर भी निशान थे। गला दबाने से मौत होने की शॉर्ट पीएम रिपोर्ट में खुलासा हुआ। कोतवाली पुलिस ने पति, प्रेमिका व सहेली के खिलाफ हत्या सहित अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज कर तीनों को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो कई चौंकाने वाले तथ्य सामने आए हैं।
पुलिस ने पूछताछ और जांच के आधार पर सारी कड़ियों को जोड़ा तो षड्यंत्र खुलता नजर आने लगा। पुलिस की जानकारी अनुसार रानी उर्फ राजू मालवीय उम्र 23 वर्ष निवासी ग्राम बर्छापुरा जिला सिहोर हालमुकाम निवासी अखाड़ा रोड पर एक मकान में किराये से अकेली रह रही थी, वो मेडिकल संचालक बबलू उर्फ नरसिंहदास परमार्थी उम्र 33 वर्ष निवासी बतराव मार्ग के मेडिकल पर काम करती थी। रानी केपी कॉलेज से एलएलबी की पढ़ाई कर रही थी। मेडिकल पर काम के दौरान बबलू उर्फ नरसिंह दास से प्रेम प्रसंग हो गया। बबलू पहले से ही शादीशुदा है और 3 बच्चों का पिता है। बबलू ने तीन माह पूर्व रानी उर्फ राजू से शादी कर लिया। जिसके कारण बबलू का परिवार नाराज था। बबलू का अन्य युवति रीतू गौर पति सचिन चौहान उम्र 30 वर्ष निवासी तगारा बाखल, महेश टाकिज के पीछे रहने वाली से प्रेम प्रसंग था। जो पहले से शादीशुदा होकर 7 साल की बच्ची की माँ भी है जिससे बबलू का चोरी-छुपे प्रेम प्रसंग 6 साल से चल रहा था जो कि मणीराम ज्वैलर्स पर काम करती है, और बबलू के घर भी सोना चांदी के समान लेकर आना-जाना करती थी।
प्रेमिका रीतू व प्रेमी बबलू दोनो रानी को अपने प्रेम के रास्ते से हटाना चाहते थे जिसकी योजना दोनों द्वारा करीबन 1 माह से तैयार की जा रही थी। 7 अगस्त को प्रेमिका रीतू द्वारा अपनी सहेली प्रियंका पति महेन्द्र कुश्वाह उम्र 32 वर्ष निवाड़ी झालाराम नगर देवास के साथ मिलकर ब्लॉउज सिलवाने के बहाने से रानी के घर पहुंची। जहां रानी का दोनो ने हाथ व दुपट्टा से गला घोटकर रानी की हत्या कर लाश वही छोड़ दी। बबलू की दूसरी पत्नी रानी की हत्या के बाद प्रेमिका रीतू द्वारा स्वयं प्रेमी बब्लू के घर जाकर अपने प्रेम की दुश्मन रानी को मारने की बात प्रेमी बब्लू को बताई। बब्लू दूसरी पत्नी रानी के घर पहुंचकर रानी के शव को ऑटो से लेकर जिला अस्पताल पहुंचा और बताया की रानी बेहोश हो गयी है। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया और इस बात की जानकारी भी कोतवाली पुलिस को दी।
सीएसपी देवास विवेक सिंह ने बताया कि नरसिंह दास परमार्थी(बबलू) कि एक पत्नी के अलावा दो अन्य प्रेमिकाओं से भी संबंध हैं, जिसमें एक प्रेमिका सिलाई का काम करती है। भाई दूसरी प्रेमिका ज्वेलर्स की दुकान पर काम करती है। पुलिस ने टीम बनाकर और महिला का शव का शॉर्ट पीएम कराकर जांच की तो पाया कि इनकी हत्या हुई है। जांच के दौरान सभी तत्वों की कड़ियों को जोड़ा गया तो इसमें शामिल सभी आरोपी आ गए पुलिस ने कार्यवाही करते हुए नरसिंह दास, रीतू गौड़ व प्रियंका कुशवाहा के खिलाफ धारा 302 व अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज़ गिरफ्तार कर हत्या में प्रयुक्त दुपट्टा व तकिया जब्त किया गया।