ग्वालियर:अभी कुछ दिनों पहले पूर्व मंत्री एवं लघु उद्योग निगम की अध्यक्ष इमरती देवी का एक वीडियो वायरल हुआ था। इस वीडियो में वो कथित तौर से गाली-गलौज करती नजर आई थीं। अब अपने वायरल वीडियो पर उन्होंने सफाई दी है। सिंधिया समर्थक मानी जाने वाली इमरती देवी ने सफाई देते हुए कहा है कि हमें पता नहीं किससे विवाद हुआ, अगर कोई एक SC महिला को गाली देगा तो, किसी का मुंह चलेगा तो किसी के हाथ चलेंगे।
उन्होंने आगे कहा कि हमारे प्रत्याशी को हराने के लिए मुझे टारगेट बना रहे थे। हमने अपने प्रत्याशी को 12 वोट लेकर जीता लिया। वही इमरती ने डबरा तहसीलदार पर गंभीर आरोप लगाए हैं। तहसीलदार दीपक शुक्ला पर अपने प्रत्याशी को हराने की कोशिश का आरोप लगाया है। मैं इसकी शिकायत सीएम से करूंगी और महाराज(ज्योतिरादित्य सिंधिया)से करूंगी।
बता दें कि शनिवार को पूर्व मंत्री इमरती देवी का वीडियो वायरल हुआ था। जिसमें पूर्व मंत्री इमरती देवी अपने दौरे के दौरान गाली देती नजर आ रही थी। अपने विधानसभा क्षेत्र में दौरे के दौरान जैसे ही वह अपनी फॉर्च्यूनर गाड़ी से उतरती है, तो दूसरी तरफ से उनके मुर्दाबाद के नारे लगाए जाते हैं।
जिसके बाद इमरती देवी अपना आपा खो देती हैं और एकदम से चिल्ला बैठती हैं। कथित तौर से गाली देते हुए वो कहती हैं कि कौन है…पकड़ो इसे…मारो डंडे इसमें। वीडियो वायरल होने के बाद पूर्व मंत्री इमरती देवी को अपनी सफाई देनी पड़ी है।