ग्वालियर:उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव अपनी सियासी जमीन को मजबूत करने के लिए मध्य प्रदेश के ग्वालियर पहुंचे। जन्माष्टमी समारोह में शामिल होने यहां आए अखिलेश यादव ने आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर बड़ी बात कही है। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी मध्य प्रदेश के विधानसभा चुनाव को मजबूती से लड़ेगी।
मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर अखिलेश ने कहा, ‘आने वाले समय में मध्य प्रदेश में सपा चुनाव लड़ेगी। हालांकि कितनी सीटों पर सपा अपने प्रत्याशी उतारेगी, यह फिलहाल तय नहीं है। यहां सपा के प्रत्याशी कभी-कभी दूसरे नंबर पर भी रहे हैं, हमारे जो नेता अच्छे से चुनाव लड़ते है, उन्हें बीजेपी या कांग्रेस अपनी पार्टी में ले लेती है।’ अखिलेश यादव ने आगे कहा कि दुख की बात है कि मध्य प्रदेश में डबल इंजन की सरकार है लेकिन किसानों को उनकी फसल के दाम नहीं मिलते हैं।
मध्य प्रदेश के यादवों पर अखिलेश की नजर
अखिलेश ने कहा कि विपक्ष का हर बार प्रयास रहता है, मिलकर चुनाव लड़े, जो मैसेज बिहार से गया है, वहीं मैसेज दूसरे प्रदेशों से भी विपक्ष को देना चाहिए। उन्होंने कहा, ‘उत्तर प्रदेश बहुत बड़ा प्रदेश है। कौन किसके साथ जाएगा, यह वक्त बताएगा।’ अखिलेश ने कहा कि मध्य प्रदेश में यादव समाज की बहुत आबादी है, उन्हें तय करना है,उऩ्हें किसके साथ जाना है क्योंकि बीजेपी तो हमेशा समाज में नफरत पैदा करेगी।