भोपाल:मध्य प्रदेश में बारिश ने कोहराम मचाया हुआ है। प्रदेश के कई जिलों में बाढ़ के हालात हैं। कुछ दिन पहले राजधानी भोपाल में भी भारी बारिश के चलते काफी नुकसान हुआ था। उस दौरान भोपाल के बड़े तालाब में डूबे क्रूज डूब गया था जिसे अब बाहर निकाल लिया गया है।
बता दें कि ऑपरेशन सेलवेजिंग के तहत हैदराबाद से आई टेक्नीशियन टीम ने 9 घंटे कड़ी की मेहनत के बाद तालाब में डूबे क्रूज को बाहर निकाला। जिसके बाद पता चला है कि पानी में डूबे रहने से क्रूज का इंजन खराब हो गया है। और इसे ठीक होने में अब लगभग 6 से 7 महीने लगेंगे।
दरअसल, कुछ दिन पहले आए आंधी-तूफान में क्रूज का एक हिस्सा तालाब में डूब गया था। जिसके बाद क्रूज को निकालने के लिए जिला प्रशासन ने हैदराबाद की टेक्नीशियन से संपर्क किया था। बताया जा रहा है कि 16 टन वजनी क्रूज को पानी से बाहर निकालने के लिए हैदराबाद से आई 16 लोगों की टेक्नीशियन टीम ने लगभग 9 घंटे कड़ी मेहनत करनी पड़ी।
जानकारी के अनुसार एक बलून को क्रेन की मदद से पानी में लांच किया गया। इसके बाद बलून से लिफ्ट करके क्रूज़ को बाहर निकालने में सफल हुए। पानी में डूबने से क्रूज का इंजन डैमेज हो गया है। और साथ ही कांच के ग्लास भी टूट गए हैं।
वहीं मध्य प्रदेश में भारी बारिश का खतरा फिलहाल टल ता हुआ नजर आ रहा है। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि बंगाल की खाड़ी में बना मौसमी साइक्लोन झारखंड होते हुए राजस्थान के रास्ते पाकिस्तान निकल सकता है। लेकिन इससे पहले मध्य प्रदेश में जो भारी बारिश का अंदेशा जताया था वह फिलहाल नजर नहीं आ रहा।
मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि फिलहाल कुछ स्थानों पर हल्की बारिश होती रहेगी। लेकिन दो-तीन दिन बाद रीवा शहडोल जबलपुर और सागर में भारी बारिश हो सकती हैं।