भीलवाड़ा:राजस्थान में भीलवाड़ा शहर के एक सरकारी स्कूल में कविता नही सुनाने पर एक मासूम छात्र का अध्यापिका ने पीटकर हाथ तोड़ दिया। इस मामले को लेकर छात्र की दादी ने भीमगंज थाने में शिकायत दी है, जिसे परिवाद में रखकर पुलिस जांच कर रही है। कोई मामले को तूल पकड़ता देख शिक्षा विभाग में सोमवार को इस मामले में कमेटी बनाकर जांच की बात कही है।
कविता ना सुनाने की मिली सजा
पुलिस सूत्रों के अनुसार कलकीपुरा निवासी आशा सोनी ने शुक्रवार रात भीमगंज थाने में परिवाद दिया कि, उसका 11 साल का पोता युवराज भीमगंज थाने के सामने स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल के कक्षा छह में पढ़ता है। आरोप है कि 25 अगस्त को महिला टीचर ने प्रार्थना के दौरान उसके पोते से कविता पूछी। स्वास्थ्य खराब होने से युवराज कविता नहीं सुना पाया। इसके चलते महिला टीचर ने उसको घसीटते हुए उसके साथ मारपीट की। इसी दिन उसकी एक अन्य टीचर ने भी कक्षा में उसके साथ डंडे से मारपीट की। जिससे उसके हाथ पर चोट आई है।
सूजन देख कर दादी ने दर्ज कराई शिकायत
घर पहुंचे छात्र के हाथ में सूजन आई हुई देखकर उसका उपचार करवाया और उसके बाद इस मामले में छात्र की दादी ने थाने में यह परिवाद पेश कर जांच और कार्रवाई की मांग की है।
शिक्षा विभाग ने जांच के दिए आदेश
थाना प्रभारी वक्रिम सेवावत ने बताया कि आशा सोनी की शिकायत को परिवाद में रखकर शिक्षिकाओं पर लगे आरोपों की जांच की जा रही है। कोई मामले को तूल पकड़ता देख शिक्षा विभाग द्वारा इस मामले की सोमवार को कमेटी बनाकर जांच की बात गई है उधर शिक्षिका ने इस मामले को बेबुनियाद बताते हुए मारपीट से इनकार किया है।