सोमवार को मंत्रालय में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंत्रालय में औद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन विभाग की समीक्षा की। बैठक में मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आत्मनिर्भर भारत के सपने को साकार करने के लिए हमारी सरकार मध्य प्रदेश इन्वेस्टर्स समिट आयोजित करने जा रही है।
उन्होंने अधिकारियों से कहा कि आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश के निर्माण के लिए विकसित रोडमेप में निर्धारित सभी गतिविधियों का क्रियान्वयन समय-सीमा निर्धारित कर सुनिश्चित करें। सीएम ने कहा कि प्रदेश में निवेश को आकर्षित करने के लिए विभिन्न देशों में पदस्थ भारत के राजदूतों से सम्पर्क करें और प्रदेश में निवेश की संभावनाओं से विभिन्न देशों के निवेशकों को अवगत करवाया जाए।
इसके साथ ही प्रदेश से विभिन्न देशों में भेजी जा सकने वाली सामग्री को भी प्रोत्साहित किया जाए। मुख्यमंत्री ने कहा कि जो सामग्री प्रदेश में उत्पादित हो रही है, उसकी प्रोसेसिंग प्रदेश में ही हो।