अयोध्या:कार्तिक पूर्णिमा के लिए स्नान सोमवार की शाम करीब चार बजे से ही आरंभ हो जाएगा, जो अगले दिन शाम चार बजे तक चलेगा। स्नान के लिए लाखों श्रद्धालुओं के आने की संभावना को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने व्यापक सुरक्षा इंतजाम किए हैं। बड़ी संख्या में घाटों पर नावों और जल पुलिस की व्यवस्था की गई है। इसके अलावा सोमवार दोपहर से ही यातायात डायवर्ट कर दिया जाएगा। वाहनों को शहर के बाहर रोकने के लिए बड़े पैमाने पर पार्किंग इंतजाम भी किए गए हैं।
स्नान को सकुशल संपन्न कराने के लिए मेला क्षेत्र को पांच जोन में बांटा गया है। जिलाधिकारी नितीश कुमार से लेकर एसएसपी प्रशांत वर्मा तक हर तैयारी पर नजर रख रहे हैं। जोनवार अधिकारियों की तैनाती के अलावा एक कम्पनी सीआरपीएफ, पांच कम्पनी पीएसी, एक कम्पनी फ्लड पीएसी सहित एटीएस, बीडीएस को प्रमुख स्थानों पर तैनात किया गया है। सरयू नदी में बैरिकेडिंग भी की गई है। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए वाहनों का प्रवेश पूरी तरह से नदी की तरफ प्रतिबंधित कर दिया गया है। एक दिन पहले से ही खुफिया एजेंसियां पल-पल की टोह ले रही हैं। सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत आठ एडिशनल एसपी, 24 डिप्टी एसपी, 170 निरीक्षक व उपनिरीक्षक,12 महिला उपनिरीक्षक, 1200 हेड कांस्टेबल व कांस्टेबल सहित 150 महिला कांस्टेबल को नियुक्त किया गया है। मेले के दौरान प्रमुख स्थानों पर सीसीटीवी व ड्रोन से निगेहबानी होगी। कई प्रमुख चौराहों पर सुरक्षा के लिहाज से बैरिकेडिंग की गई है। यातायात डायवर्जन भी लागू रहेगा। पुलिस प्रशासन मेले को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए सभी आवश्यक कदम उठा रहा है।