भोपाल:मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में कैलाश मानसरोवर धाम बनाया जा रहा रहा है। इसमें शिवलोक ,विष्णुलोक और गौलोक होगा। फिलहाल यहां पर अभी शिव लोक का निर्माण किया जा रहा है। यहां भारत की पहली 51 फीट की भगवान शिव की पाषाण प्रतिमा होगी। और 150 टन वजनी होगी, जिसका उड़ीसा के कारीगर निर्माण कर रहे हैं।
बताया जा रहा है कि इस शिवलोक में विशाल 11 फीट का शिवलिंग बनाया गया है। जिसके अंदर 1008 छोटे शिवलिंग विराजित होंगे। और एक भव्य कैलाश पर्वत का निर्माण किया जा रहा है, जिसमें 12 ज्योतिर्लिंग स्थापित होंगे। यह बाहर से पहाड़ की तरह दिखाई देगा और अंदर गुफा की तरह होगी।
वहीं इस शिवलोक में प्रवेश के लिए विशाल नन्दी गेट जो 21 फीट ऊंचा और 25 फीट लम्बा रहेगा। नंदी जी के नीचे से शिवलोक में प्रवेश किया जा सकेगा। इसके अलावा नाग कन्या का जल नन्दी जी के चरणों में एक नहर के रूप में विकसित किया जा रहा है। इस शिवलोक की प्राण प्रतिष्ठा 26 जनवरी से 03 फरवरी 2023 के बीच कराई जा सकती है।
बता दें कि इस शिवलोक को बनाने वाले एक कारीगर ने बताया कि इस शिवलोक में विशालकाय 11 फीट का शिवलिंग होगा। जिसके अन्दर छोटे-छोटे 1008 शिवलिंग निर्मित किए जा रहे हैं। इस शिवलिंग का नाम हजारी महादेव होगा। वहीं शिवलिंग के सामने 5.5 फीट के नन्दी महाराज भगवान शिव की पहरेदारी करेंगे। साथ ही एक विशाल कैलाश पर्वत जिसकी लम्बाई 120 फीट और ऊंचाई 63 फीट रहेगी। इसके अंदर 12 ज्योर्तिलिंग तैयार किए जा रहे है। जिसमें भगवान शंकर कि जटाओं से गंगा जी की धारा बहेगी।