नई दिल्ली:भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने वुमेंस इंडियन प्रीमियर लीग सीजन 2023-2027 के मीडिया राइट्स के लिए टेंडर (निविदा आमंत्रण) जारी करने की घोषणा की है। आइपीएल की गवर्निंग काउंसिल ने एक टेंडर प्रोसेस के माध्यम से वुमेंस इंडियन प्रीमियर लीग सीजन 2023-2027 के लिए मीडिया अधिकार हासिल करने के लिए प्रतिष्ठित संस्थाओं से बोली आमंत्रित की है।
टेंडर हासिल करने के लिए आवश्यक नियम और शर्तें जैसे योग्यता, आमंत्रण जमा करने की प्रक्रिया, प्रस्तावित मीडिया अधिकार पैकेज की जानकारी 5 लाख के अलावा जीएसटी शुल्क के साथ उपलब्ध है। यह राशि नॉन रिफेंडेबल होगी। यह टेंडर 31 दिसंबर 2022 तक खरीदारी के लिए उपलब्ध रहेगा।
इच्छुक पार्टियों से अनुरोध है कि वे अनुबंध ए में निर्धारित प्रक्रिया के अनुसार टेंगर की खरीद के लिए किए गए भुगतान का विवरण wipl.mediarights@bcci.tv पर ईमेल करें।
यह आमंत्रण तभी साझा किया जाएगा, जब आवेदनकर्ता बताए गए भुगतान शुल्क जमा कर देंगे। बोली खरीदने वाले किसी भी पार्टी के लिए यह दस्तावेज खरीदना आवश्यक होगा। बीसीसीआइ के पास इस बोली को किसी भी वक्त और किसी भी परिस्थिति में रद करने या संशोधित करने का अधिकार है।