नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी (आप )की नेता आतिशी ने शुक्रवार को दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) के मेयर के चुनाव का बहिष्कार करने की पार्टी की योजना को लेकर कांग्रेस पर हमला बोला और कहा कि कांग्रेस की भाजपा से मिलीभगत है.
आतिशी ने कहा
कांग्रेस पार्टी की भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) से मिलीभगत है और कांग्रेस ने बीजेपी को समर्थन देने के लिए वोटिंग के दौरान वॉक आउट करने का फैसला किया है।”
दिल्ली कांग्रेस के अध्यक्ष चौधरी अनिल कुमार ने कहा था कि कांग्रेस एमसीडी के मेयर, डिप्टी मेयर और स्टैंडिंग कमेटी के चुनाव में वॉकआउट करेगी.
आप नेता आतिशी ने आरोप लगाया कि कांग्रेस के वॉकआउट से केवल भारतीय जनता पार्टी को फायदा होगा, खासकर स्थायी समिति के चुनावों में। उन्होंने कहा, ‘कांग्रेस स्थायी समिति के चुनाव में बीजेपी की मदद करना चाहती है, इसलिए कांग्रेस पार्टी ने वॉकआउट का ऐलान किया है.’
आतिशी ने कहा कि आम आदमी पार्टी मेयर और डिप्टी मेयर सहित स्थायी समिति के सभी छह चुनाव जीतने जा रही है.
एमसीडी चुनाव से पहले जनता से किए गए वादों को लेकर आतिशी ने कहा, ‘दिल्ली की दिक्कतें जल्द खत्म होने वाली हैं क्योंकि एमसीडी में आपकी सरकार आने वाली है।’