नई दिल्ली:वित्त वर्ष 2021-22 में सरकार का कुल टैक्स रेवेन्यू 34 फीसदी बढ़कर 27.07 लाख करोड़ रुपये हो गया, जो कि बजट अनुमान से लगभग 5 लाख करोड़ रुपये अधिक है। बता दें कि केंद्रीय बजट 2021-22 का टैक्स रेवेन्यू अनुमान 22.17 लाख करोड़ रुपये था। वहीं एक साल पहले टैक्स रेवेन्यू 20.27 लाख करोड़ रुपये था।
आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार वित्त वर्ष 2021-22 के दौरान डायरेक्ट टैक्स में 49 फीसदी और इनडायेक्ट टैक्स में 20 फीसदी की वृद्धि हुई है। 31 मार्च 2022 को समाप्त वित्त वर्ष में कुल डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन 14.10 लाख करोड़ रुपये और इनडायरेक्ट टैक्स 12.90 लाख करोड़ रुपये रहा।
केंद्रीय वित्त मंत्रालय ने एक बयान में कहा, “ दो साल 2019-20 और 2020-21 में टैक्स कलेक्शन में कमी कोविड के मद्देनजर आर्थिक गतिविधियों में व्यवधान के कारण है। वित्तीय वर्ष 2021-22 में टैक्स कलेक्शन में वृद्धि एक तेज ग्रोथ दर्शाता है। अर्थव्यवस्था वापस पटरी पर है। ”