मुंबई:भारतीय क्रिकेट फैंस के लिए खुशखबरी है। मध्यक्रम के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर पीठ की चोट से उबर गए हैं। श्रेयस अय्यर को 17 फरवरी से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नई दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में होने वाले दूसरे टेस्ट मैच के लिए भारतीय टीम में शामिल किया गया है। अय्यर बांग्लादेश के खिलाफ दिसंबर में दो टेस्ट मैचों की सीरीज में खेले थे, लेकिन पीठ के निचले हिस्से में सूजन के कारण वह न्यूजीलैंड के खिलाफ एकदिवसीय श्रृंखला में नहीं खेल पाए थे।
इस बीच, भारत के सीनियर बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने साफ कर दिया है कि वह उम्र को लेकर चल रही चर्चाओं पर ध्यान नहीं देना चाहते हैं। चेतेश्वर पुजारा दिल्ली में अपना 100वां टेस्ट मैच खेलेंगे। इस 35 साल के बल्लेबाज ने कहा कि उन्होंने संन्यास की तारीख अभी तय नहीं की है। वह एक बार में एक मैच पर ध्यान देना चाहते हैं।
चेतेश्वर पुजारा ने ईएसपीएन क्रिकइंफो से कहा, ‘मैं अपने लिए लक्ष्य तय नहीं करना चाहता हूं। मैं वर्तमान में रहना चाहता हूं। मैं कितने समय तक खेलूंगा के बारे में सोचने के बजाय मैं एक बार में एक मैच पर ध्यान देना चाहता हूं। खेल का लुत्फ उठाना महत्वपूर्ण है। अपने खेल के चरम पर रहना महत्वपूर्ण है। फिर जब आप अपना योगदान देने में सक्षम नहीं रहते या अपनी योग्यता के अनुसार प्रदर्शन नहीं कर पाते हैं तो आप अपने अगले कदम के बारे में सोच सकते हैं। मैं अभी 35 साल का हूं। अभी मेरे पास समय है।’
चेतेश्वर पुजारा ने 2010 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण किया था। इसके बाद उन्होंने टेस्ट विशेषज्ञ के रूप में अपनी विशेष पहचान बनाई। उनके 100वें टेस्ट मैच का गवाह बनने के लिए उनका परिवार भी स्टेडियम में मौजूद रहेगा।
चेतेश्वर पुजारा ने कहा, ‘हां, यह मेरा 100वां टेस्ट मैच होगा, लेकिन तब भी आपको टीम के लिए भूमिका निभानी पड़ेगी और आपको उस पर अधिक ध्यान देना होगा। हम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ महत्वपूर्ण श्रृंखला खेल रहे हैं। इसके बाद हमें दो और टेस्ट मैच खेलने हैं जो विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बनाने के लिए हमारे लिए महत्वपूर्ण होंगे।’
श्रेयस अय्यर की बात करें तो वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नागपुर में पहले टेस्ट मैच में भी नहीं खेल पाए थे। भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने मंगलवार 14 फरवरी 2023 को बयान जारी कर कहा कि बीसीसीआई के चिकित्सा दल ने अय्यर को खेलने की अनुमति दे दी है। वह दिल्ली में टेस्ट टीम से जुड़ेंगे।
बीसीसीआई सचिव जय शाह की ओर से जारी बयान में कहा गया है, ‘भारतीय बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने पीठ की चोट के बाद राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में अपना उपचार पूरा कर लिया है। बीसीसीआई के चिकित्सा दल ने उन्हें खेलने की मंजूरी दे दी है। श्रेयस ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दूसरे मैच से पहले नई दिल्ली में टीम से जुड़ेंगे।’
दूसरे टेस्ट मैच के लिए भारतीय टीम
भारत नागपुर में पहले टेस्ट मैच में पारी और 132 रन से जीत हासिल कर चार मैच की सीरीज में 1-0 से आगे है। दूसरे टेस्ट के लिए भारतीय टीम इस प्रकार है: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएस भरत (विकेटकीपर), इशान किशन (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल , कुलदीप यादव, रविंद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, सूर्यकुमार यादव।