नई दिल्ली: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दिल्ली टेस्ट में रविचंद्रन अश्विन ने ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर एलेक्स कैरी का विकेट लेकर बड़ी उपलब्धि हासिल की। यह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उनका 100 विकेट था। इसके साथ ही वह टेस्ट क्रिकेट में किसी टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले दूसरे भारतीय गेंदबाज बन गए। उन्होंने दिग्गज कपिल देव को पीछे छोड़ा। कपिल देव ने पाकिस्तान के खिलाफ 99 विकेट लिए।
अनिल कुंबले किसी टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज हैं। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 111 विकेट लिए हैं। रविचंद्रन अश्विन 4 मैचों की टेस्ट सीरीज में जंबो को पीछे छोड़ सकते हैं। बता दें कि अनिल कुंबले और रविचंद्रन अश्विन के अलावा किसी अन्य भारतीय गेंदबाज ने किसी टीम के खिलाफ 100 टेस्ट विकेट नहीं लिया है। इन तीनों के अलावा बीएस चंद्रशेखर ने इंग्लैंड के खिलाफ 95 विकेट लिए हैं। वहीं पूर्व ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 95 विकेट लिए हैं।
दिल्ली टेस्ट में रविचंद्रन अश्विन ने अबतक बेहतरीन गेंदबाजी की है। उन्होंने पहले दिन टी तक 21 ओवर में 57 रन देकर 3 विकेट लिए हैं। उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में दुनिया के नंबर 1 बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन और नंबर 2 बल्लेबाज स्टीव स्मिथ को एक ही ओवर में पवेलियन भेज दिया। स्मिथ खाता भी नहीं खेल पाए। इसके बाद उन्होंने एलेक्स कैरी को भी खाता खोलने नहीं दिया।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में रविचंद्रन अश्विन बेहतरीन फॉर्म में हैं। उन्होंने पहले टेस्ट में 8 विकेट लिए थे। पहले टेस्ट की दूसरी पारी में उन्होंने 5 विकेट झटके थे। टेस्ट मैच की पहली पारी में वह 450 टेस्ट विकेट लेने वाले दूसरे भारतीय गेंदबाज बने थे। वह भारत के लिए दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। नंबर 1 पर अनिल कुंबले हैं। बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2023 में वह अबतक 11 विकेट ले चुके हैं।