नई दिल्ली: भारतीय टीम के अनुभवी बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने शनिवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन अपने प्रदर्शन से काफी निराश किया। अपना 100वां टेस्ट खेल रहे पुजारा इस मौके को खास नहीं बना सके और बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए।
नाथन लियोन ने एलबीडब्ल्यू आउट करके चेतेश्वर पुजारा की पारी का अंत किया। शून्य पर आउट होते ही चेतेश्वर पुजारा ने अपने नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज करा लिया। पुजारा भारत के दूसरे और दुनिया के आठवें बल्लेबाज बने, जो अपने 100वें टेस्ट में बिना खाता खोले आउट हुए। पुजारा से पहले दिलीप वेंगसरकर वो भारतीय बल्लेबाज थे, जो अपने 100वें टेस्ट में बिना खाता खोले आउट हुए थे।
बता दें कि दिलीप वेंगसरकर 1988 में न्यूजीलैंड के खिलाफ अपने 100वें टेस्ट में बिना खाता खोले आउट हुए थे। वैसे, पुजारा के अलावा दुनिया के सात अन्य बल्लेबाज भी हैं, जो दुर्भाग्यपूर्ण से अपने 100वें टेस्ट में बिना खाता खोले आउट हुए। टेस्ट क्रिकेट में सात साल के बाद कोई बल्लेबाज अपने 100वें टेस्ट में बिना खाता खोले आउट हुआ है।
100वें टेस्ट में शून्य पर आउट होने वाले बल्लेबाज
- दिलीप वेंगसरकर (भारत) बनाम न्यूजीलैंड, 1998
- एलन बॉर्डर (ऑस्ट्रेलिया) बनाम वेस्टइंडीज, 1998
- कर्टनी वॉल्श (वेस्टइंडीज) बनाम इंग्लैंड, 1998
- मार्क टेलर (ऑस्ट्रेलिया) बनाम इंग्लैंड, 1998
- स्टीफन फ्लेमिंग (न्यूजीलैंड) बनाम दक्षिण अफ्रीका, 2006
- एलेस्टेयर कुक (इंग्लैंड) बनाम ऑस्ट्रेलिया, 2013
- ब्रेंडन मैकुलम (न्यूजीलैंड) बनाम ऑस्ट्रेलिया, 2016
- चेतेश्वर पुजारा (भारत) बनाम ऑस्ट्रेलिया, 2023
यहां भी अनचाहा रिकॉर्ड दर्ज हुआ
चेतेश्वर पुजारा टेस्ट क्रिकेट में नाथन लियोन के खिलाफ सबसे ज्यादा बार आउट होने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। लियोन ने 11वीं बार पुजारा का शिकार किया। इस लिस्ट में अजिंक्य रहाणे (10 बार) दूसरे नंबर पर काबिज हैं। बेन स्टोक्स, मोइन अली और स्टुअर्ट ब्रॉड संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर काबिज हैं, जिन्हें लियोन ने टेस्ट में 9 बार आउट किया है।