नई दिल्ली: भारतीय महिला क्रिकेट टीम की मध्यम तेज गेंदबाज रेणुका ठाकुर ने शनिवार को महिला टी20 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड के खिलाफ अपने टी20 इंटरनेशनल करियर का सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन करते हुए पांच विकेट चटकाए। रेणुका के शानदार गेंदबाजी प्रदर्शन की बदौलत भारत ने इंग्लैंड को 151/7 के स्कोर पर रोका।
रेणुका ठाकुर ने 4 ओवर में 15 रन देकर पांच विकेट लिए। उन्होंने अपने पहले स्पेल में तीन इंग्लिश बल्लेबाजों को शिकार बनाया और फिर पारी के अंत में आकर दो और विकेट लिए। भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया और रेणुका ठाकुर ने डान वायट को ऋचा घोष के हाथों कैच आउट कराकर इस फैसले को सही साबित किया। इसके बाद उन्होंने अपने अगले दो ओवर में दो और बल्लेबाजों के शिकार किए।
रेणुका ने पहले ऐलिस कैपसी को आउट किया और फिर सोफिया डंकली को क्लीन बोल्ड करके इंग्लैंड को बैकफुट पर धकेला। अंत में रेणुका ने दो और विकेट लेकर इतिहास के पन्नों पर अपना नाम दर्ज कराया। रेणुका ठाकुर महिला टी20 वर्ल्ड कप इतिहास में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन करने वाली पहली भारतीय गेंदबाज बन गईं हैं।
वहीं मौजूदा महिला टी20 वर्ल्ड कप में रेणुका ठाकुर एक पारी में पांच विकेट लेने वाली दूसरी गेंदबाज बनी है। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया की एश्ले गार्डनर ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पार्ल में 12 रन देकर पांच विकेट लेने का कमाल किया था। रेणुका इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर पहुंच गई हैं।
महिला टी20 वर्ल्ड कप 2023 में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन
- 12/5 – एश्ले गार्डनर (ऑस्ट्रेलिया) बनाम न्यूजीलैंड, पार्ल
- 15/5 – रेणुका ठाकुर (भारत) बनाम इंग्लैंड, जीक्यूबर्हा
- 18/4 – नश्रा संधू (पाकिस्तान) बनाम आयरलैंड, केप टाउन
- 24/4 – मेगन शूट (ऑस्ट्रेलिया) बनाम श्रीलंका, जीक्यूबर्हा
- 10/3 – नानकुलुलेको मलाबा बनाम न्यूजीलैंड, पार्ल