दतिया:मध्य प्रदेश के दतिया जिले में 14 साल की एक नाबालिग छात्रा ने आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है कि जब छात्रा कोचिंग जाती थी तो कुछ लड़के उसके साथ छेड़छाड़ करते थे और उसे अक्सर परेशान करते थे। आरोप है कि जब उसकी कोई सुनवाई नहीं हुई तो उसने मौत को गले लगा लिया। बता दें कि छात्रा ने अपने ही घर के अंदर साड़ी का फंदा बनाकर आत्महत्या कर ली है। घटना के समय छात्रा अकेली थी और वह कक्षा नौ की छात्रा थी। छात्रा छेड़खानी से इस कदर परेशान थी कि उसने इस घटना के बारे में अपनी मां को बताया था। लेकिन समस्या का हल नहीं हुआ तो उसने आत्महत्या कर ली। मृतका के परिजनों ने बताया है कि सात-आठ दिन से कोचिंग आते- जाते वक्त युवक, छात्रा के साथ छेड़छाड़ करता था।
छात्रा ने अपनी मम्मी को भी लड़के के बारे में बताया। छात्रा की मां एक लड़के के घर गई और लड़के की मां से शिकायत की लेकिन इसका कोई असर नहीं हुआ। रविवार को फिर छात्रा की मां लड़के की मां के पास गईं और हाथ जोड़कर लड़के को रोकने के लिए कहा, लेकिन लड़के की मां ने उल्टा छात्रा की मां से झगड़ा किया। जब छात्रा की मां घर आई तो उनकी बेटी फांसी के फंदे पर झूल रही। छात्रा की मां ने अपने बेटे की मदद से फांसी पर लटक रही बेटी को किसी तरह नीचे उतारा लेकिन चार-पांच मिनट में ही उसकी सांसें रुक गईं।
बताया जा रहा है कि इसके बाद लड़की अस्पताल लाया गया और जब डॉक्टरों ने उसका चेकअप किया तो उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक छात्रा पिछले एक सप्ताह से छेड़छाड़ से परेशान थी और वह लगातार इस हरकत से काफी डरी और सहमी थी। वही जानकारी मिलने पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पोस्टमार्टम कराकर मामले को जांच में लिया है।
पुलिस का कहना है कि मृतक छात्रा छेड़छाड़ से काफी परेशान थी और उसने इस बात को अपने परिजनों को भी बताया, लेकिन ज्यादा डिप्रेशन में होने के कारण उसने आत्महत्या कर ली है। इस मामले में मामला दर्ज कर लिया है और इसकी जांच की जा रही है।