मुजफ्फरपुर:मुजफ्फरपुर जंक्शन के सर्कुलेटिंग एरिया से पटना डीआरआई की टीम ने मंगलवार की अहले सुबह तीन किलो विदेशी सोना बरामद किया। साथ ही एक कैरियर को भी दबोचा। प्रारंभिक छानबीन के बाद डीआरआई टीम उसे पूछताछ के लिए पटना ले गई। पूछताछ पूरी होने के बाद उसे मुजफ्फरपुर डीआरआई के हवाले किया जा सकता है। कैरियर यूपी का रहने है। जब्त सोने के आभूषण की कीमत 1.50 करोड़ रुपये से अधिक आंकी गई है।
सूत्रों के अनुसार, पटना डीआरआई को गुप्त सूचना मिली कि रक्सौल से एक कैरियर स्कूल बैग में सोना के आभूषण की खेप लेकर चला है। टीम को ट्रेन, कोच व बर्थ नंबर भी बताया गया। इसके बाद टीम ने उक्त कैरियर को मुजफ्फरपुर जंक्शन पर ट्रैक किया। यहां वह उतरकर सर्कुलेटिंग एरिया में पहुंचा, जहां वह किसी का इंतजार कर रहा था। उस दौरान पटना डीआरआई की टीम ने उसे दबोच लिया।
पहले तो उसने भागने का प्रयास किया, लेकिन डीआरआई के शिकंजा से बच नहीं सका। इसके बाद टीम बिना आरपीएफ, जीआरपी और स्थानीय पुलिस को सूचना दिये ही उसे पटना लेकर चली गयी। बताया जाता है कि पटना डीआरआई ने मुजफ्फरपुर स्थित अपनी क्षेत्रीय टीम को भी सूचना नहीं दी।