जयपुर:राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने कल प्रेस वार्ता बुलाई है। पायलट जयपुर में 11.30 बजे मीडिया को संबोधित करेंगे। बता दें आरएलपी सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल ने पायलट को नई पार्टी बनाने की सुझाव दिया है। राजनीतिक विश्लेषकों का कहना है कि राजस्थान की राजनीतिक में आने वाले दिन काफी उथल-पुथल हो सकते है। सचिन पायलट पार्टी आलाकमान पर दबाव बनाने की रणनीति पर काम कर रहे हैं। राजस्थान में अभी संगठनात्मक नियुक्तियों का दौर चल रहा है। ऐसे में माना जा रहा है कि नियुक्तियों में बराबरी की हिस्सेदारी के लिए पायलट दबाव बनाने के तौर पर प्रेस वार्ता करेंगे।
पायलट को दी नई पार्टी बनाने की सलाह
बता दें राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (RLP) के प्रमुख और सांसद हनुमान बेनीवाल ने सचिन पायलट को कांग्रेस छोड़कर नई पार्टी बनाने की सलाह दी है। बेनीवाल ने कहा- मैंने तो पहले भी कहा था कि सचिन पायलट अगर नई पार्टी बनाते हैं तो हम उनसे गठबंधन करेंगे। मैं तो चाहता हूं, सचिन पायलट का जिस तरह कांग्रेस में बार-बार अपमान हो रहा है। उन्हें कांग्रेस छोड़ देनी चाहिए।बेनीवाल ने कहा कि मैं पायलट को कहता हूं कि आप अलग पार्टी बनाएं। पायलट अगर नई पार्टी बनाते हैं। जबरदस्त माहौल बनेगा। इसका प्रभाव होगा
गठबंधन का दिया आॅफर
कांग्रेस-बीजेपी बहुत पीछे चली जाएगी। हम उनके साथ फिर गठबंधन कर सकते हैं। पायलट के पार्टी बनाने से कांग्रेस की फूट का फायदा मिलेगा। बीजेपी में भी फूट है, उसका भी फायदा होगा।बेनीवाल ने कहा कि सचिन के पिता तो बहुत बड़े नेता थे। उन्होंने मंत्री पद से लेकर बड़े पदों पर काम किया। पायलट खुद भी मंत्री, डिप्टी सीएम रहे। हम लोगों ने पार्टी बनाई। हमारा तो कोई बड़ा बैकग्राउंड ही नहीं था। हम तो कभी सत्ता में नहीं रहे। पिछले 40 साल का सफर हम तो विपक्ष में रहकर ही लड़ते रहे हैं।