जयपुर:के7 एंटरटेनमेंट के तत्वावधान में अवार्ड विनिंग लेखक, सम्पादक, काउंसलर, समाज सेवक व त्रेता मार्केटिंग एंड सर्विसेज़ के प्रबंध निदेशक आदित्य तिक्कू के मार्गदर्शन में ‘ब्रेकिंग बैरियर्स’ नामक कार्यक्रम का आयोजन ८ अप्रैल को ३-५ बजे जंक्शन १४, शिप्रा पथ, मानसरोवर में किया गया जिसमें भारी मात्रा में आगंतुक शामिल हुए।
कार्यक्रम में आदित्य तिक्कू ने विभिन्न विषयों जैसे वर्तमान समय में बढ़ते तलाक़, पति पत्नी के बीच अलगाव व् मतभेद के कारण, माता पिता की अहमियत, अच्छे व् बुरे टच से सम्बंधित भ्रांतियों पर खुल के बात की और लोगों के प्रश्नों के उत्तर दिए।
कार्यक्रम में आये आगंतुकों के विभिन्न प्रश्नों का जवाब देते हुए आदित्य तिक्कू ने बताया की लोगों के बीच अहम् इतना बढ़ गया है कि रिश्ते बिगड़ते देर नहीं लगती… आपका जीवन साथी आपके कॉल्स को बार बार काटता है, आपको हर बार भावनात्मक रूप से तोड़ने का प्रयास करता है, तो जरुरत है सचेत हो जाने की। आधुनिक समाज का कटु सत्य है कि हमें अपनी माता पिता की फिक्र नहीं है पर हमें खुद की मार्केटिंग करनी अच्छे से आती है ।
इस मौके पर के7 एंटरटेनमेंट के निदेशक के के साल्वी ने बताया कि ‘ब्रेकिंग बैरियर्स’ के द्वारा हमारी कोशिश थी कि लोग अपने जीवन की हर प्रकार की रुकावटों, अवरोधों को पार कर पाएं। आदित्य तिक्कू जैसे अनुभवी व् विलक्षण व्यक्तित्व के धनी शख़्सियत ने आगंतुकों के मन मस्तिष्क में व्याप्त दुविधाओं का बखूबी समाधान बताया। यह कार्यक्रम अनेकों लोगों के लिए पथ प्रदर्शक साबित हुआ और हमें हर्ष है कि हमारा प्रयास सफल हुआ ।
कार्यक्रम की एंकर शिखा जैन ने बेहद खूबसूरती से कार्यक्रम का संचालन किया ।
सबसे प्रभावी प्रश्न पूछने वाली 20 महिलाओं को के7 एंटरटेनमेंट द्वारा आदित्य तिक्कू के हाथों से ममेन्टो दिए गए ।