जयपुर : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अजमेर से दिल्ली के लिए चलने वाली 15वीं वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की शुरुआत कर दी है। राजस्थान से दिल्ली को जोड़ने वाली यह अजमेर से जयपुर होते हुए दिल्ली जाएगी। पीएम नरेंद्र मोदी ने इसे जयपुर से हरी झंडी दिखाई। इस मौके पर पीएम नरेंद्र मोदी ने राजस्थान के लिए केंद्र सरकार की ओर से किए गए कामों का जिक्र किया तो वहीं अशोक गहलोत पर तंज कसने से भी नहीं चूके। पीएम मोदी ने कहा कि अशोक गहलोत इन दिनों राजनीतिक आपाधापी और संकट से गुजर रहे हैं। इसके बाद भी इस कार्यक्रम में आए हैं तो यह बड़ी बात है।
उन्होंने कहा कि अशोक गहलोत जी इन दिनों राजनीतिक आपाधापी से गुजर रहे हैं और संकट में हैं। इसके बाद भी वंदे भारत एक्सप्रेस के उद्घाटन में आए हैं। पीएम मोदी ने कहा कि अशोक गहलोत जी एक मित्र के नाते मुझ पर जो भरोसा रखते हैं, उसके लिए धन्यवाद देता हूं। दरअसल राजस्थान कांग्रेस में इन दिनों अशोक गहलोत बनाम सचिन पायलट की जंग एक बार फिर से तेज हो गई है। सचिन पायलट ने तो मंगलवार को एक दिन का अनशन भी रखा था, जिसमें उन्होंने किसी कांग्रेस नेता की तस्वीर तक नहीं लगाई थी।
राजस्थान चुनाव से कुछ महीने पहले ही सचिन पायलट के बागी तेवरों ने एक बार फिर से अशोक गहलोत और कांग्रेस की मुश्किलों में इजाफा कर दिया है। पीएम नरेंद्र मोदी ने वंदे भारत के उद्घाटन के मौके पर गहलोत से कहा कि आपके तो दोनों हाथों में लड्डू हैं। रेल मंत्री अश्चिवनी वैष्णव भी राजस्थान के हैं और रेलवे बोर्ड के चेयरमैन भी इसी राज्य से हैं। उन्होंने कहा कि राजस्थान का रेल बजट 2014 के पहले के मुकाबले अब 14 गुना अधिक हो गया है। रेल लाइनों को डबल करने की गति भी डबल हो गई है।