कोलकाता:पश्चिम बंगाल की पुलिस एक लड़की की कथित रेप और हत्या के मामले में घिर गई है। पुलिस लड़की के शव को सड़क से हाथ और पैर से लटकाकर ले गई, जिसका वीडियो वायरल होने के बाद बीजेपी ने निशाना साधा है। वीडियो में बंगाल पुलिस के जवान शव को हाथ और पैर से पकड़े हुए दिखाई दे रहे हैं, जबकि स्थानीय लोग जमकर प्रदर्शन करते भी दिख रहे। उत्तर दिनाजपुर के कलियागंज इलाके में एक तालाब के पास 17 वर्षीय लड़की मृत पाई गई थी। वह बीते दिन से गायब थी, जिसके बाद शुक्रवार को उसका शव बरामद हुआ। लड़की के परिजनों का आरोप है कि लड़की के साथ रेप हुआ है और फिर उसकी हत्या की गई है। उन्होंने मामले की सीबीआई से जांच करवाने की मांग की है।
इस मामले में मुख्य आरोपी 20 साल के युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस का कहना है कि लड़की और आरोपी एक-दूसरे को पहले से जानते थे। कलियागंज इलाके में पीड़िता का शव मिलने के बाद स्थानीय लोगों और पुलिस के बीच झड़प शुरू हो गई थी। लोगों ने पत्थरबाजी की तो पुलिस को भी आंसू गैस छोड़ने पड़े।
बीजेपी ने वीडियो सामने आने के बाद पश्चिम बंगाल पुलिस पर निशाना साधा है। पार्टी के आईटी सेल के मुखिया अमित मालवीय ने ट्वीट किया, ”इस वीडियो में पश्चिम बंगाल पुलिस जिस शव को असंवेदनशीलता से खींच रही है, वह उत्तर दिनाजपुर के कलियागंज में राजबंशी समुदाय की एक नाबालिग बलात्कार और हत्या पीड़िता का शव है। इस तरह की जल्दबाजी अक्सर तब देखी जाती है जब उद्देश्य सबूतों को खत्म करना या कमजोर करना और अपराध को कवर करना होता है।”
उत्तर दिनाजपुर जिले के टीएमसी अध्यक्ष कन्यालाल अग्रवाल ने कहा, ”पुलिस को पीड़ित के शरीर को ले जाने के बजाय एक स्ट्रेचर या एम्बुलेंस का इस्तेमाल करना चाहिए था। लेकिन किसी भी तरह की भगदड़ से बचने और पोस्टमार्टम करने के लिए शव को किसी तरह बाहर निकालना पड़ा।” प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सुकांत मजूमदार के शनिवार को घटनास्थल का दौरा करने की संभावना है। शुक्रवार को पुलिस ने बीजेपी नेताओं के एक दल को मौके पर जाने से रोक दिया था।
शुक्रवार को कथित बलात्कार और हत्या की खबर फैलते ही आक्रोशित भीड़ ने टायर जलाकर सड़क जाम कर दी थी। भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पुलिस मौके पर पहुंची तो झड़प हो गई। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने शुक्रवार को मीडिया को बताया था कि पीड़िता की मां की शिकायत के आधार पर हमने मुख्य आरोपी को पहले ही गिरफ्तार कर लिया है। उस पर हत्या (IPC 302) और POCSO अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है, क्योंकि पीड़िता नाबालिग थी। प्रारंभिक पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में कोई चोट नहीं आई है। जहां युवती की लाश मिली थी, वहां से जहर की बोतल बरामद हुई है। हम सभी एंगल से जांच कर रहे हैं।