कोलकाता: बंगाल के उत्तर दिनाजपुर में मंगलवार को नाबालिग लड़की की मौत के मामले को लेकर लोगों ने उग्र प्रदर्शन किया, जिसे रोकने के लिए पुलिस ने लोगों पर आंसू गैस के गोले दागे। बता दें कि कलियागंज में लोगों ने इस मामले में शामिल आरोपी की गिरफ्तारी और कड़ी सजा की मांग को लेकर यहां विरोध प्रदर्शन किया।
देखते ही देखते विरोध प्रदर्शन हिंसक हो गया और प्रदर्शनकारियों ने पुलिस बल पर पथराव किया। लोगों ने पुलिस बैरिकेड को तोड़ने की कोशिश की और संपत्तियों व वाहनों में आग लगा दी। साथ ही लोगों ने पुलिस स्टेशन में भी आग लगाने की कोशिश की।
इसके बाद, पुलिस ने उन्हें तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस का इस्तेमाल किया। इलाके में इस समय तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गई है।
वहीं, इस मामले में राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) ने बंगाल सरकार को नोटिस जारी किया है। एनएचआरसी ने बंगाल सरकार को कहा है कि उत्तर दिनाजपुर में कथित यौन उत्पीड़न और हत्या के बाद एक नाबालिग पीड़िता के शव के साथ कथित तौर पर अशोभनीय व्यवहार किया गया।
बता दें कि उत्तर दिनाजपुर जिले में पिछले सप्ताह किशोरी की मौत के विरोध में कई दिनों से प्रदर्शन जारी है। जानकारी के अनुसार, शुक्रवार को बच्ची का शव नहर में तैरता हुआ मिला था।