नई दिल्ली:देश में अगले साल लोकसभा चुनाव होने वाले हैं। विपक्ष के 26 दलों ने साथ आते हुए ‘इंडिया’ नाम से गठबंधन बनाया है। ये सभी दल एक साथ मिलकर आम चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे हैं। उधर, बीजेपी ने भी अपने एनडीए का विस्तार किया है और पिछले दिनों पीएम मोदी के नेतृत्व में तमाम दलों के नेताओं की बैठक हुई। माना जा रहा है कि जिन राज्यों में बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए को झटका लग सकता है, उसमें महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल, बिहार आदि हैं। दरअसल, महाराष्ट्र और बिहार में बीजेपी के सहयोगी दल पिछले कुछ सालों में उससे अलग हुए हैं। वहीं, पश्चिम बंगाल में भी विधानसभा चुनाव में हार मिलने के बाद आम चुनाव बीजेपी के लिए इतने आसान नहीं लग रहे हैं। अब लोकसभा चुनाव का सबसे ताजा ओपिनियन पोल सामने आया है, जिससे साफ हो रहा है कि बंगाल और महाराष्ट्र में बीजेपी को झटका लग सकता है। उसके एनडीए गठबंधन को पिछली बार से कम सीटें मिलने का अनुमान है। वहीं, इंडिया गठबंधन की दोनों राज्यों में सीटें बढ़ सकती हैं।
‘इंडिया टीवी और सीएनएक्स’ के ओपिनियन पोल में विभिन्न राज्यों के आंकड़े दिखाए गए हैं। महाराष्ट्र की बात करें तो यहां पिछली बार शिवसेना और बीजेपी एक साथ मिलकर चुनाव लड़ी थी। बीजेपी ने 23 सीटों पर जीत दर्ज की थी, जबकि शिवसेना 18 पर विजयी रही थी। इसके अलावा, कांग्रेस को एक, एनसीपी को चार, एआईएमआईएम को एक सीट और अन्य को एक सीट पर जीत मिली थी। अब ताजा सर्वे में महाराष्ट्र में बीजेपी को 20 सीटें मिल सकती हैं। यानी कि पिछले बार से तीन कम। वहीं, शिवसेना (शिंदे) को दो और एनसीपी (अजित पवार) को दो सीट मिलने का अनुमान है। इस तरह महाराष्ट्र में एनडीए को बड़ा झटका लगने के आसार हैं। एनडीए के खाते में कुल 24 सीटें जाने की संभावना है, जोकि पिछली बार से काफी कम हैं। वहीं, कांग्रेस को बंपर फायदा हो सकता है। कांग्रेस को 9, शिवसेना (उद्धव) को 11, एनसीपी (शरद) को चार सीटें मिलने की उम्मीद है। एनडीए और इंडिया गठबंधन को 24-24 सीटें मिल सकती हैं।
वहीं, पश्चिम बंगाल की बात करें तो यहां 42 सीटों में से टीएमसी 29 सीटें जीत सकती है। वहीं, बीजेपी की सीटें पिछली बार से कम होने के आसार हैं। भगवा दल को 12 सीटें मिलने की संभावना दिख रही है। कांग्रेस को एक सीट मिल सकती है। वहीं, लेफ्ट फ्रंट का खाता भी नहीं खुलता दिख रहा। वोट शेयर की बात करें तो बीजेपी को 37 फीसदी, टीएमसी को 48 फीसदी, लेफ्ट को पांच फीसदी, कांग्रेस को छह फीसदी वोट मिल सकते हैं। बीजेपी को पिछली बार से इस बार छह सीटों का नुकसान हो सकता है। टीएमसी को सात सीटों की बढ़त मिल सकती है, जबकि कांग्रेस को पिछली बार भी एक ही सीट मिली थी।
अन्य राज्यों में क्या स्थिति?
सर्वे में कई अन्य राज्यों के बारे में भी बताया गया है। ओडिशा में बीजेपी को आठ सीट, कांग्रेस को शून्य, बीजेडी को 13 सीट मिल सकती है। यहां कुल सीटों की संख्या 21 है। इसके अलावा, गुजरात में बीजेपी क्लीन स्वीप कर सकती है। यहां पर सभी 26 सीटों पर बीजेपी कब्जा जमा सकती है। वहीं, कर्नाटक की 28 सीटों में से 20 बीजेपी को, सात कांग्रेस को, एक जेडीएस को मिल सकती है। वहीं, बिहार की बात करें तो ओपिनियन पोल में बीजेपी को 20 सीटें दी गई हैं। जेडीयू और आरजेडी को सात-सात, एलजेपी (आर) को दो, आरएलपी को एक, कांग्रेस को दो और अन्य को एक सीट से संतोष करना पड़ सकता है। बिहार में एनडीए के खाते में 24 सीटें जा सकती हैं, जबकि बाकी की 16 सीटों पर इंडिया गठबंधन विजयी रह सकता है।