कमलनाथ से मंगलवार को एक प्रेस कॉन्फेंस के दौरान धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री से जुड़े सवाल किए गए। उनसे पूछा गया था कि क्या वह बागेश्वर धाम वाले बाबा के ‘हिंदू राष्ट्र’ बनाने के एजेंडे का समर्थन करते हैं? इस पर पूर्व सीएम ने कहा, ‘बनाने की क्या बात है। 82 फीसदी हिंदू तो हैं हीं, तो वो क्या हिंदू पैदा कर रहे हैं। विश्व में जिस देश में इतनी बड़ी फीसदी में हैं, वहां कोई बहस की बात है। यह तो है ही। 82 फीसदी यदि भारत में हिंदू हैं तो हम कहें कि यह हिंदू राष्ट्र है। यह कहने की क्या आवश्यकता है। ये तो आंकड़े बताते हैं।’
गौरतलब है कि धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री मध्य प्रदेश में बेहद लोकप्रिय हैं। यही वजह है चुनाव से पहले सभी दलों के नेता उनके दरबार में पहुंच रहे हैं। ‘हिंदू राष्ट्र’ को अपना सबसे बड़ा सपना और अजेंडा बताने वाले धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को जिनता भाजपा के नेता मानते हैं उतने ही श्रद्धा के साथ कांग्रेस के कई नेता भी उनके सामने सिर झुकाते हैं। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कमलनाथ ने अपने क्षेत्र छिंदवाड़ा में उनकी कथा कराई। वह बाबा धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का स्वागत करते और उनकी कथा सुनते देखे गए।