भोपाल:कांग्रेस ने मध्य प्रदेश चुनाव के लिए अपने 144 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है। मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो चुका है। इंदौर-1 से संजय शुक्ला कांग्रेस के उम्मीदवार होंगे। राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के दिग्गज नेता कमलनाथ को छिंदवाड़ा से प्रत्याशी बनाया गया है। कांग्रेस के उम्मीदवारों की यह पहली सूची है। कांग्रेस पार्टी भोपाल मध्य से आरिफ मसूद को टिकट दिया है। राऊ से जीतू पटवारी को कांग्रेस ने उम्मीदवार बनाया है। ग्वालियर ग्रामीण से साहिब सिंह गुर्जर को टिकट दिया गया है। बुधनी से विक्रम मस्ताल को कांग्रेस ने उम्मीदवार बनाया है। बता दें कि इस सीट से राज्य के मौजूदा मुख्यमंत्री और बीजेपी नेता शिवराज सिंह चौहान मैदान में हैं।
ग्वालियर दक्षिण से प्रवीण पाठक को पार्टी ने टिकट थमाया है। शिवपुरी से केपी सिंह को प्रत्याशी बनाया गया है। विदिशा से शशांक भार्गव पर कांग्रेस ने भरोसा जाता है। मंदसौर से विपिन जैन को टिकट दिया है। दतिया से अवधेश नायक कांग्रेस के उम्मीदवार होंगे। बता दें कि दतिया से बीजेपी नेता और राज्य के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा चुनाव लड़ रहे हैं। ग्वालियर पूर्व से सतीश सिकरवार को प्रत्याशी बनाया गया है।दिग्लिजय सिंह के भाई और बेटे दोनों को ही टिकट थमाया गया है। खरगोन से रवि जोशी को टिकट दिया गया है। इंदौर-4 से राजा मंधवानी कांग्रेस के प्रत्याशी होंगे।
कांग्रेस पार्टी ने छत्तीसगढ़ और तेलंगाना चुनाव के लिए भी अपने प्रत्याशियों की लिस्ट जारी कर दी है। कांग्रेस ने इससे पहले तक मध्य प्रदेश चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों का ऐलान नहीं किया था। इसे लेकर कुछ दिनों पहले जब कमलनाथ से पत्रकारों ने सवाल किया था तो उन्होंने कहा था कि उम्मीदवारों के नाम का ऐलान पितृ पक्ष के बाद किया जाएगा। इसके बाद से ही कयास लगाए जा रहे थे कि कांग्रेस पार्टी नवरात्र के समय अपने उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर सकती है। रविवार को नवरात्र का पहला दिन है और इसी दिन कांग्रेस पार्टी ने अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की है।
मध्य प्रदेश में 17 नवंबर को एक चरण में मत डाले जाएंगे और 3 दिसंबर को चुनाव के नतीजों का ऐलान कर दिया जाएगा। भारतीय जनता पार्टी ने इस चुनाव को लेकर अब तक अपने पार्टी प्रत्याशियों की 4 सूची जारी कर दी है। दिलचस्प यह भी है कि इस लिस्ट में 3 केंद्रीय मंत्रियों समेत 7 सासंदों के भी नाम हैं। पार्टी के महासचिव कैलाश विजयवर्गीय को भी बीजेपी ने विधानसभा चुनाव में उतारने का ऐलान कर दिया है।