15 मंत्रियों को टिकट, 14 मंत्री गहलोत समर्थक
राजस्थान में सीएम गहलोत सहित कुल 21 मंत्री है। दूसरी लिस्ट में 15 मंत्रियों को फिर से टिकट दिया गया है। सभी गहलोत के समर्थक माने जाते हैं। ऐसे में कहा जा सकता है कि दूसरी लिस्ट में गहलोत सचिन पायलट से काफी आगे रहे हैं। हालांकि, लिस्ट जारी होने से पहले पायलट ने कहा था कि उन्होंने गहलोत समर्थकों के नाम का विरोध नहीं किया है। पार्टी जिताऊ उम्मीदवार को टिकट देगी। दूसरी लिस्ट में मंत्री गोविंद राम मेघवाल, बुलाकी दास कल्ला, बृजेंद्र ओला, राजेंद्र सिंह यादव, प्रताप सिंह खाचरियावास ,शकुंतला रावत, विश्वेंद्र सिंह, भजन लाल जाटव, मुरारी लाल मीणा, परसादी लाल मीणा, सुखराम बिश्नोई, अर्जुन बामनिया, उदय लाल आंजना, रामलाल जाट और प्रमोद जैन भाया को टिकट दिया है। इनमें से एकमात्र मंत्री बृजेंद्र ओला सचिन पायलट के समर्थक माने जाते है।
धारीवाल- जोशी और राठौड़ का नाम नहीं
कांग्रेस की दूसरी लिस्ट में कांग्रेस विधायक दल की बैठक का बहिष्कार करने वाले गहलोत समर्थक मंत्री शांति धारीवाल और महेश जोशी का नाम नहीं है। जबकि दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री धर्मेद्र राठौड़ को भी फिलहाल टिकट नहीं दिया गया है। बता दें 25 सितंबर को कांग्रेस पर्यवेक्षक मल्लिकार्जुन ख़ड़गे और अजय माकन की बहिष्कार कर दिया था। चर्चा थी कांग्रेस आलाकमान ने दोनों पर्यवेक्षकों को विधायक दल की बैठक में एक लाइन का प्रस्ताव पास करने लिए जयपुर भेजा था। लेकिन गहलोत समर्थक दोनों मंत्रियों ने विधायक दल की बैठक का बहिष्कार कर दिया। चर्चा थी की एक लाइन का प्रस्ताव सचिन पायलट को सीएम बनाने का था। हालांकि, सचिन पायलट ने हाल ही में कहा था कि कांग्रेस आलाकमान के खिलाफ मोर्चा खोलने वाले दोनों मंत्रियों के टिकट का विरोध नहीं किया है।