गाजियाबाद। एनसीआर में रहने वालों के लिए गुड न्यूज है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 6 मार्च को गाजियाबाद में नमो भारत ट्रेन के दूसरे खंड का उद्घाटन करेंगे। पीएम मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। इसके बाद दुहाई से मोदीनगर उत्तर तक यात्रियों के लिए ट्रेन चलने लगेगी।
प्रधानमंत्री मोदी 6 मार्च को नमो भारत ट्रेन के दूसरे खंड का वर्चुअली उद्घाटन करने जा रहे हैं। आरआरटीएस के मुरादनगर स्टेशन पर कार्यक्रम होगा। ट्रेन 7 मार्च से आम यात्रियों के लिए चल सकती है। इस तरह नमो भारत साहिबाबाद से मोदीनगर उत्तर स्टेशन तक 34 किलोमीटर लंबे कॉरिडोर पर चलेगी।
नमो भारत ट्रेन का परिचालन मौजूदा समय में साहिबाबाद से दुहाई डिपो स्टेशन तक चल रहा है। यह 17 किलोमीटर लंबा खंड है। इस खंड में साहिबाबाद, गाजियाबाद, गुलधर, दुहाई और दुहाई डिपो स्टेशन हैं। ट्रेन में रोजाना ढाई से तीन हजार यात्री सफर कर रहे हैं। आरआरटीएस का खंड-2 दुहाई से आगे मोदीनगर उत्तर स्टेशन तक भी तैयार हो गया। इस खंड में मुरादनगर, मोदीनगर दक्षिण और मोदीनगर उत्तर स्टेशन हैं।
एनसीआरटीसी अधिकारियों के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्चुअल ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे। इसके अगले दिन या आठ मार्च को ट्रेन यात्रियों के लिए चलने लगेगी। मुरादनगर स्टेशन पर उद्घाटन कार्यक्रम कराया जाएगा। इसके लिए स्टेशन तैयार किया जा रहा है। कार्यक्रम में एनसीआरटीसी के एमडी विनय कुमार सिंह और अन्य अधिकारी मौजूद रहेंगे।
टिकट लेने के कई विकल्प
ट्रेन में यात्रा के लिए यात्रियों को टिकट खरीदने के कई विकल्प हैं। स्टेशन पर लगी टिकट वेंडिंग मशीन (टीवीएम) में नगद, कार्ड के साथ यूपीआई से भुगतान किया जा सकेगा। इस व्यवस्था से नगदी या खुले पैसे रखने का झंझट खत्म हो जाएगा।
कॉरिडोर का निरीक्षण
उद्घाटन से पहले चीफ मेट्रो रेल सेफ्टी ने कॉरिडोर का निरीक्षण किया। इसके बाद कॉरिडोर पर ट्रेन परिचालन की मंजूरी दी है। कई मानकों पर रेल सेफ्टी का निरीक्षण किया। इसमें ऑटोमैटिक फेयर कलेक्शन सिस्टम, प्लेटफॉर्म स्क्रीन डोर (पीएसडी) और सिग्नल आदि की जांच की गई।
मोदीनगर के दोनों स्टेशन पर काम चल रहा
मोदीनगर में यात्रियों की सुविधा के लिए मोदीनगर साउथ और मोदीनगर नॉर्थ दो स्टेशन बनाए गए हैं। यहां ग्राउंड लेवल पर स्टेशन में प्रवेश और निकास लिए दोनों ओर एक-एक गेट है। सीढ़ियों के साथ दो-दो एस्केलेटर और एक-एक लिफ्ट लगाई गई है। स्टेशन पर कार्य पूरे हो गए। एस्केलेटर और लिफ्ट लगा दी गई है, लेकिन दोनों स्टेशन के बाहर अभी कार्य चल रहा है। इसे भी जल्द पूरा करने का दावा किया गया है। अधिकारियों के अनुसार यात्रियों की सुविधा का पूरा ध्यान रखा जा रहा है।