बुरहानपुर:मध्य प्रदेश के बुराहनपुर में हत्या के बाद आत्महत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। बुरहानपुर के पांगरी ग्राम में रहने वाले पति ने पत्नी की पत्थर से सिर कुचलकर हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि इस हत्या के बाद पति खुद भी फांसी के फंदे पर झूल गया। जैसे ही घटना की जानकारी स्थानीय लोगों को लगी उन्होंने तुरंत पुलिस को इसकी सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी थी।
बुराहनपुर जिले के ग्राम पांगरी में रहने वाला 37 साल का कालूराम रीगा गुजरात में ईंट-भट्टे पर काम करता था। अभी कुछ दिन पहले ही वह अपने घर पांगरी आया था। शुक्रवार को वह किसी को कुछ बताए घर से कहीं चला गया था। कालू की पत्नी नीला बाई ने उसकी तलाश की तो पता चला कि वह अपने जीजा के घर पर है। जब पत्नी वहां पहुंची तो दोनों ने वहीं साथ में रात गुजारी।
शनिवार सुबह पति-पत्नी बस से दूधियाखेड़ा आ गए। यहां कब्रिस्तान के पास नाले पर किसी बात पर पति कालू ने अपनी पत्नी नीला का सिर पत्थऱ से कुचलकर उसकी हत्या कर दी। उसके बाद फिर पति कालू ने भी खुद पेड़ पर फांसी लगाकर अपनी जान दे दी।
आसपास के लोगों को जैसे ही घटना के बारे में पता चला उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलने पर एसडीओपी यशपाल ठाकुर टीम के साथ मौके पर पहुंचे। रविवार सुबह बुरहानपुर जिला अस्पताल में उनका पोस्टमॉर्टम हुआ। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
दूधियाखेड़ा के रहने वाले रामकिशन का कहना है कि समाज के नाते कालूराम हमारा भाई लगता है। रामकिशन शनिवार को जब खकनार ब्लॉक में सरपंच का फार्म भरने जा रहा था तभी उसे मौत की जानकारी मिली। रामकिशन का कहना है कि कालूराम मानसिक रूप से अस्वस्थ था। आए दिन उसका अपनी पत्नी के साथ विवाद होता रहता था। रामकिशन ने बताया कि कालू के 4 बच्चे हैं।
नावरा चौकी एसआई अमित हनोतिया के अनुसार पांगरी के रहने वाले पति-पत्नी डाभियाखेड़ा आए थे। रास्ते से पैदल जा रहे थे। इसी दौरान उनका आपस मे झगड़ा हुआ और पति ने पत्नी को मारा और खुद भी फांसी लगा ली।