नई दिल्ली:मध्य प्रदेश की शिवराज सिंह सरकार ने 6 आईपीएस अफसरों का तबादला कर दिया है। आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक, नक्सल प्रभावित बालाघाट जिले के आईजी आशुतोष राय को हटाया गया है। अब संजय कुमार को यह जिम्मेदारी दी गई है। संजय कुमार अभी आईजी, (पुलिस मुख्यालय)के तौर पर पोस्टेड हैं।
इस बदलाव के दौरान तीन पुलिस अधीक्षकों का भी तबादला किया गया है। अवधेश कुमार गोस्वामी को राजगढ़ का एसपी बनाया गया है। इन्हें प्रदीप शर्मा की जगह पर लाया गया है। प्रदीप शर्मा को 14वीं बटालियन ग्वालियर का कमांडेंट बनाया गया है। इसके अलावा उन्हें पुलिस ट्रेनिंग स्कूल, (टिगरा) की अतिरिक्त जिम्मेदारी भी दी गई है।
गोस्वामी की जगह पर असिस्टेंड इंस्पेक्टर जनरल, (पुलिस मुख्यालय)कुमार प्रतीक को शहडोल का पुलिस अधीक्षक बनाया गया है। जबकि आईजीप पीएसक्यू, प्रमोद वर्मा को अब सीआईडी, भोपाल में आईजी की जिम्मेदारी दी गई है।