नई दिल्ली। दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में भगवान राम की तस्वीर वाली प्लेट में बिरायनी दिए जाने से बवाल मच गया। घटना मंगलवार की है। बिरयानी बेचने वाला शख्स लोगों को भगवान राम की तस्वीर वाली प्लेट में बिरयानी रखकर बेच रहा था. मामले का खुलासा उस वक्त हुआ जब लोकल हिंदू संगठन की नजर बिरयानी की दुकान पर रखी उस प्लेट पर पड़ी।
संगठन के लोगों ने दुकानदार से पूछकर इस बारे में सवाल किया। इस दौरान उन्होंने देखा लोगों को इसी प्लेट में बिरयानी दी जा रही है और इसी प्लेट को कचरे में फेंका जा रहा है। इसके बाद तुरंत पुलिस को मामले की जानकारी दी गई। पुलिस मौके पर पहुंची औऱ भगवान राम की तस्वीर वाली प्लेटें बरामद की।
टाइम्स नाउ की रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस ने आरोपी को भी हिरासत में ले लिया। बताया जा रहा है कि बजरंग दल के सदस्यों और स्थानीय लोगों को जैसे ही मामले की जानकारी मिली, उन्होंने इस पर आपत्ति जताई और पुलिस को मामले की जानकारी दे दी। इस घटना का वीडियो भी सामने आया है जिसमें दुकानदार लोगों भगवान राम वाली प्लेट में बिरयानी बेचता नजर आ रहा है। उसकी दुकान पर लोगों की भारी भीड़ भी लगी हुई है। पुलिस ने मामले की जांच में जुटी है।