नोएडा:उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर जिला प्रशासन ने राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में भीषण गर्मी और लू के मद्देनजर आठवीं कक्षा तक की कक्षाओं के लिए सोमवार से गर्मी की छुट्टियों का ऐलान कर दिया। इससे पहले गाजियाबाद में भी 25 मई तक 8वीं तक की छुट्टी कर दी गई है। दिल्ली, गाजियाबाद, गौतमबुद्धनगर समेत पूरे एनसीआर में इन दिनों भीषण गर्मी पड़ रही है। मौसम के मिजाज में जल्द नरमी की संभावना नहीं है।
गौतम बुद्ध नगर के जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राहुल पंवार ने बताया कि भीषण गर्मी और लू के कारण जिला प्रशासन ने 20 मई से जिले के सभी विद्यालयों में ग्रीष्मकालीन अवकाश घोषित करने का निर्देश दिया है। उन्होंने बताया कि नर्सरी कक्षा से आठवीं कक्षा तक स्कूल इस दौरान बंद रहेंगे। उन्होंने कहा कि आदेश का पालन नहीं करने वाले स्कूल संचालकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
आठवीं तक के सभी स्कूल 25 तक बंद
लगातार बढ़ते तापमान और लू से बचाव के कारण जनपद के सभी आठवीं तक के स्कूल 25 मई तक बंद कर दिए गए हैं। जिलाधिकारी इंद्र विक्रम सिंह ने बताया कि इन दिनों तापमान काफी अधिक है। हीट स्ट्रोक के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। छोटे बच्चों की छुट्टी दोपहर के समय होती है। जिस समय तापमान काफी अधिक होता है । इसको ध्यान में रखते हुए प्री-नर्सरी से आठवीं तक की कक्षाएं 25 में तक के लिए स्थगित रहेगी। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ओपी यादव ने बताया कि इस संबंध में सभी स्कूलों को भी अवगत करा दिया गया है । आठवीं कक्षा तक कोई भी बच्चा स्कूल नहीं आएगा।