नई दिल्ली। दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के टर्मिनल 1 से विमानों का संचालन अनिश्चितकालीन के लिए बंद कर दिया गया है। यहां शुक्रवार सुबह ही छत का एक बड़ा हिस्सा गिर गया था, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई थी और 6 घायल हुए थे। दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड ने शुक्रवार शाम को दी जानकारी में कहा कि टर्मिनल 1 के पुराने हिस्से की एक छत गिरने से यह फैसला लिया गया है। छत का यह हिस्सा सुबह 5 बजे गिरा था। एजेंसी का कहना है कि अब तक यह साफ नहीं है कि छत किस वजह से गिरी थी, लेकिन फिलहाल कारणों का पता लगाया जा रहा है।
मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली में बीते 24 घंटों में 228.1 मिलीमीटर बारिश हुई है, जो जून महीने में 1936 के बाद से अब तक की सबसे ज्यादा बारिश है। दिल्ली में बीते 30 सालों में औसतन 75.2 मिलीमीटर ही बारिश होती रही है।