मुंबई: सनातन धर्म को समर्पित विश्व के प्रथम आध्यात्मिक ओटीटी ‘प्रज्ञा’ के तत्वावधान में 21 नवंबर 2022 से कथाकार स्वप्निल शुक्ला द्वारा पुराण साहित्य में प्रमुख ‘गरुड़ पुराण’ का वाचन किया जाएगा जिसे ‘प्रज्ञा’ ओटीटी ऐप व् यूट्यूब चैनल पर सुना जा सकता है।
इस मौके पर स्वप्निल शुक्ला ने बताया कि श्रोताओं के साथ मेरी आवाज़ के रिश्ते को नवीन दिशा प्रदान करते हुए प्रज्ञा ओटीटी पर गरुड़ पुराण का पाठ किया जा रहा है। गरुड़ पुराण हमें सत्कर्मों के लिए प्रेरित करता है। सत्कर्म और सुमति से ही सद्गति और मुक्ति मिलती है। गरुड़ पुराण में व्यक्ति के कर्मों के आधार पर दंड स्वरूप मिलने वाले विभिन्न नरकों के बारे में बताया गया है। गरुड़ पुराण के अनुसार कौन-सी चीजें व्यक्ति को सद्गति की ओर ले जाती हैं, इस बात का उत्तर भगवान विष्णु ने दिया है। इसमें हमारे जीवन को लेकर कई गूढ़ बातें बताई गई हैं। गरुड़ पुराण के कुल 289 अध्याय तथा 18 हजार श्लोक हैं जिसमें ज्ञान, धर्म, नीति, रहस्य, व्यावहारिक जीवन, आत्मा, स्वर्ग-नरक और अन्य लोकों का वर्णन मिलता है। इसमें भक्ति, ज्ञान, वैराग्य, सदाचार, निष्काम कर्म की महिमा के साथ यज्ञ, दान, तप, तीर्थ आदि शुभ कर्मों में सर्व-साधारण को प्रवृत्त करने के लिए लौकिक और पारलौकिक फलों का वर्णन किया गया है।
‘प्रज्ञा’ के बैनर तले स्वप्निल शुक्ला की आवाज़ में बीते माह, श्री दुर्गा सप्तशती, देवीभागवत पुराण, श्री गणेश अंक व् श्री गणेश पुराण में सम्मिलित कथाओं का सरलीकृत भाषा में वाचन किया गया। मंत्रो, श्लोकों व् उनके शुद्ध व् त्रुटिहीन उच्चारण के चलते इन एपिसोड्स को देशभर से श्रोताओं ने काफी सराहा। सनातन धर्म के प्रचार प्रसार हेतु प्रज्ञा ने अनेकों कलाकारों को भक्ति रस से सजे उनके हुनर के प्रदर्शन के लिए एक सशक्त मंच प्रदान किया है।
ग़ौरतलब है, ‘ऑन द डॉट’ की एसोसिएट एडिटर के साथ चित्रकार व् सस्टेनेबिलिटी एक्टिविस्ट स्वप्निल शुक्ला को अध्यात्म व् दर्शन के संयोजन से लैस अपनी चित्रकला के माध्यम से सनातन धर्म से जुड़ी अनेकों कथाओं को कैन्व़स् पर उतार युवा पीढ़ी को देश की सनातन संस्कृति से अवगत कराने व सस्टेनेबल लाइवलीहुड को बढ़ावा देने के लिए कई बार सम्मानित व् पुरस्कृत किया गया है।