नई दिल्ली:लंबे समय से भीषण गर्मी झेल रही दिल्ली को ठंडक मिल गई है। 24 घंटे में दिल्ली-एनसीआर में झमाझम बारिश ने जहां एक तरफ जहां तपिश से राहत दी है तो आवाजाही में कई तरह की मुसीबतों का भी सामना करना पड़ रहा है। बादलों और बारिश के लिए तड़प चुके एनसीआर पर इंद्रदेव मेहरबान हुए 24 घंटे में ही इतनी बारिश हुई कि सालों के रिकॉर्ड इसमें बह गए। अगले एक हफ्ते तक मौसम ऐसा ही रहने वाला है। मौसम विभाग ने सात में चार दिनों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी करते हुए भारी बारिश की संभावना जताई है।
24 घंटे में दिल्ली-एनसीआर में खूब बारिश हुई है। गुरुवार सुबह 8:30 बजे से शुक्रवार सुबह तक सफरदरजंग में 228.1 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है। इसमें से 148.5 मिमी बारिश तो महज तीन घंटे में हुई है। आज तड़के 2:30 बजे से 5:30 के बीच मूसलाधार बारिश हुई। दिल्ली में बारिश कितनी ज्यादा हुई है इसका अंदाजा आप इस बात से लगा सकते हैं कि यह 24 घंटे में अब तक की सबसे अधिक बारिश से कुछ ही कम है। एक दिन में सबसे अधिक बारिश 28 जून 1936 को हुई थी, तब 24 घंटे में 235.5 मिमी बारिश हुई थी।
दिल्ली के अन्य मौसम केंद्रों पालम, लोधी रोड, रिज और आयानगर में भी भारी बारिशश रिकॉर्ड की गई है। 24 घंटे में लोधी रोड पर 192.8 मिमी बारिश हुई है। रिज एरिया में 150.4 मिमी, पालम में 106.6 मिमी और आया नगर में 66.3 मिमी बारिश हुई। भारी बारिश की वजह से शहर के कई इलाकों में जलभराव हो गया है। रोड, एयरपोर्ट, मेट्रो और रेलवे स्टेशन सभी जगह आवाजाही प्रभावित है।