डेस्क:यूपी के अमरोहा के एक गांव में तेजाब फेंकने से झुलसी कक्षा आठ की छात्र की मौत हो गई है। परिजनों का आरोप है कि पुरानी रंजिश में आरोपियों ने उसे बहाने से घर से बुलाकर घटना को अंजाम दिया। बुरी तरह झुलसी छात्रा किसी तरह घर पहुंची और परिजनों को जानकारी दी। पीड़िता को उपचार के लिए मेरठ के अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इलाज के दौरान मंगलवार को पीड़िता ने दम तोड़ दिया। सोमवार तड़के छात्रा को घर से अगवा करने के बाद जंगल में उस पर तेजाब से हमला किया गया था। उसके भाई ने मामले में पहले दो अज्ञात लोगों पर बहन को अगवा करने के बाद तेजाब डालने का आरोप लगाया। हालांकि बाद में घटना की वजह पुरानी रंजिश बताते हुए गांव निवासी पिता-पुत्र को नामजद कर दिया। वारदात के 12 घंटे बाद मिली एसिड अटैक की सूचना से पुलिस में हड़कंप मचा है। मामले की जांच में जुटी पुलिस ने आरोपी पिता-पुत्र को हिरासत में लिया है। उनसे पूछताछ की जा रही है।
जिस गांव में यह वारदात हुई वो अमरोहा के रहरा थाना क्षेत्र में पड़ता है। एक ग्रामीण के अनुसार रविवार रात उनकी 14 वर्षीया छोटी बहन टॉयलेट के लिए उठी तो किसी ने दरवाजे पर आवाज लगाई। उसने दरवाजा खोला तो वहां खड़े दो लोग उसे जंगल में ले गए और पिटाई कर तेजाब उड़ेल दिया। किशोरी बुरी तरह झुलस गई।
परिजनों का आरोप, पुरानी रंजिश में किया एसिड अटैक
किशोरी पर तेजाब फेंकने के मामले में परिजनों ने गांव के ही पिता-पुत्रों पर रंजिश में वारदात को अंजाम देने का आरोप लगाया है। उन्होंने बताया कि किशोरी ने किसी तरह घर पहुंची और घटनाक्रम की जानकारी दी। आनन-फानन में परिजन पुलिस को सूचना दिए बिना उसे मेरठ के निजी अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सक ने मामले को पुलिस केस बता कहीं और ले जाने का सुझाव दिया। सोमवार दोपहर चार बजे किशोरी को रहरा थाने लाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद हॉयर सेंटर रेफर किया गया। किशोरी के भाई ने थाने में दो अज्ञात लोगों के खिलाफ अगवा कर तेजाब फेंकने की बाबत तहरीर दी।
हालांकि, शाम होते-होते तहरीर बदलकर गांव के पिता-पुत्र को आरोपी बना दिया। उसका का कहना है कि 2020 में उसके ताऊ का मर्डर हुआ था जिसके बाद से आरोपी-पिता पुत्र से रंजिश चली आ रही है। एसपी कुंवर अनुपम सिंह ने बताया कि पिता-पुत्र को हिरासत में लिया गया है।