जयपुर | मुंबई स्थित त्रेता मार्केटिंग एंड सर्विसेज़ प्राइवेट लिमिटेड के नवीन वेंचर ‘शिल्पकार’ के तत्वावधान में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष में व् महिलाओं की उद्योग जगत में भागीदारी को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से ‘लड़की अनजानी’ नामक कार्यक्रम का आयोजन के-7 एंटरटेनमेंट द्वारा जयपुर में किया गया।
कार्यक्रम में क़ानून, व्यापार, मेडिकल, डिज़ाइन, मॉडलिंग आदि विविध क्षेत्रों में अपनी सशक्त पहचान स्थापित कर चुकी लगभग 100 महिलाओं ने अपनी भागीदारी दी।
इस मौके पर त्रेता के प्रबंध निदेशक आदित्य तिक्कू ने बताया कि ‘लड़की अनजानी’ कार्यक्रम एक पहल है महिलाओं की उद्योग जगत में भागीदारी बढ़ाने की, उनकी सुदृढ़ पहचान स्थापित करने में हर संभव मदद प्रदान करने की। कुछ वर्षों पूर्व एक गीत काफी प्रचलित हुआ था जिसके बोल थे “लड़की अनजानी”….. विडम्बना यह है की वर्षों बीत जाने क बाद आज भी लड़कियों को अनजानी ही समझा जाता है …..उद्योग जगत में उनको गंभीरता से नहीं लिया जाता…और अपने उद्यम को स्थापित करने हेतु उन्हें पग पग पर अनगिनत चुनौतियों का सामना करना पड़ता है। सही मार्गदर्शन व् मंच के अभाव में महिलाओं के हुनर को पंख नहीं मिल पा रहे हैं। शिल्पकार के द्वारा हमारा प्रयास महिला उद्यमियों को यथासंभव मदद प्रदान करना है जिसके अंतर्गत हम नयी सोच को बढ़ावा देने के मिशन के साथ स्थानीय और स्वदेशी व्यवसायों को आगे बढ़ाने, देश की नवोदित महिला उद्यमियों के लिए मार्गदर्शन, तकनीकी सहायता और अन्य संबंधित सेवाएं प्रदान करने हेतु कटिबद्ध हैं।
कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु के-7 एंटरटेनमेंट के निदेशक के के साल्वी की मुख्य भूमिका रही। अपने वक्तव्य में उन्होंने महिलाओं की वर्तमान स्थिति पर बात करते हुए कहा कि आज भी हमारे समाज में महिला सशक्तिकरण के नाम पर बातें बहुत होती हैं पर उनके समक्ष चुनौतियों का कोई अंत नहीं। ‘शिल्पकार’ द्वारा जिस तरह से महिला उद्यमियों के रास्ते की अड़चनों को मिटाने का प्रयास किया जा रहा है वो सराहनीय है और इसलिए ही हमारी संस्था ने इस पूरे कार्यक्रम की ज़िम्मेदारी ली।
रॉयल ऐ के टी टूअर एंड ट्रेवल्स से सोनम रावत के अपनी सहभागिता देते हुए कहा, “यह कार्यक्रम निश्चित रूप से महिला उद्यमियों के विकास हेतु मील का पत्थर साबित होगा। ‘शिल्पकार’ द्वारा प्रदान किया जा रहा मंच हर उस महिला के हौसले को बढ़ावा देगा जो उद्योग जगत में खुद की पहचान स्थापित करना चाहती हैं।”
इस मौके पर जसप्रीत व ‘शिल्पकार’ टीम उपस्थित रही।