भरतपुर:राजस्थान का मेवात क्षेत्र ऑनलाइन जालसाजों का बड़ा अड्डा बन चुका है। डीग जिले के दो गावों में की गई पुलिस छापेमारी में जो कुछ बरामद हुआ है, उसको जानकर आप भी हैरान रह जाएंगे। ऑनलाइन जालसाजी करने वालों ने कैश निकालने के लिए घर में एटीएम मशीनें लगा ली थीं। पुलिस ने जुरहारा थाना क्षेत्र के दो गांव सबलगढ़ और बामनी में शनिवार को छापेमारी की थी। फर्जीवाड़ा करने वालों के घरों में एटीएम मशीने लगे होने की सूचना के बाद पुलिस ने छापेमारी की थी।
पुलिस ने 4 एटीएम मशीनें, 10 एटीएम कार्ड, 5 पीओएस (पॉइंट ऑफ सेल) मशीनें, 4 नोट गिनने वाली मशीनें, 2 लैपटॉप, 8 चेकबुक, 3 बैंक पासबुक और 2,94,800 कैश बरामद की है। हालांकि, छापेमारी से पहले आरोपी मौके भाग गए। पुलिस ने 5 केस दर्ज करके आरोपियों की तलाश तेज कर दी है। पुलिस के मुताबिक जालसाज सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म के जरिए लोगों को चूना लगाते थे और कैश निकालने के लिए गर में ही एटीएम मशीन लगवा ली थी।
डीग के एसपी बृजेश ज्योति उपाध्याय ने बताया कि ठगों ने अवैध तरीके से एटीएम मशीनें लगवा ली थीं और इसका इस्तेमाल फर्जीवाड़े के लिए किया जा रहा था। उन्होंने बताया कि अलग-अलग जगह की गई छीपेमारी में 4 अवैध एटीएम मशीनें बरामद की गईं और फरार आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। दिल्ली से सीबीआई की एक टीम भी 27 अक्टूबर को यहां पहुंची थी जब पीएमओ के नाम पर हुई ठगी का केस दर्ज किया गया था। पीड़ित ने कहा था कि खुद को पीएमओ में असिस्टेंट कमांडेंट बताकर ठग ने उससे 5000 हजार रुपए लिए थे।
15 राज्यों में फर्जीवाड़ा करते हैं अनपढ़ ठग
मेवात क्षेत्र के अधिकतर ठग अनपढ़ हैं, लेकिन 15 राज्यों में अच्छे पढ़े-लिखे लोगों को भी लाखों-करोड़ों का चूना लगा देते हैं। इनमें से अधिकतर 13 से 60 साल की उम्र के हैं।