रेकी के दौरान पकड़ा गया
मामला कामां कस्बे के नगरपालिका बाजार का है जहा दिल्ली के संगम विहार का निवासी राहुल नामक एक चोर रेकी करने के लिए बाजार में घूम रहा था। यह चोर इसी इलाके में चार बार चोरियां कर चुका था। सीसीटीवी में उसका चेहरा आ चुका था और दुकानदार उसकी शक्ल पहचान चुके थे लेकिन वह पकड़ में नहीं आ सका था। बताया गया कि रेकी करते वक्त दुकानदारों ने उसे पहचान लिया और पीछा कर उसे बस स्टैंड पर दबोच कर एक कोल्ड ड्रिंक की दुकान में ले जाकर बंद कर दिया जहां उसकी लात घूंसों एवं डंडो से जमकर धुनाई की गई।
आधारकार्ड ना दिखाता तो हो सकती थी मॉबलिंचिंग
पिटते चोर को भी जब इस बात का अहसास हो गया कि वह मॉब लिंचिंग का शिकार हो सकता है तो उसने सूझबूझ के साथ अपना आधार कार्ड दिखा कर कहा कि वह बहुसंख्यक समुदाय से है चोरी का धंधा करता है। उसे पुलिस के हवाले कर दिया जाए। चोर का आधार कार्ड देखने के बाद भीड़ का गुस्सा भी शांत हो गया और उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया।
अंदर हो रही थी पिटाई,पुलिस बाहर खड़ी रही
बताया गया कि जिस समय इस चोर को दुकान के अंदर शटर बंद कर भीड़ द्वारा पीटा जा रहा था। उस समय पुलिस दुकान के बाहर खड़ी तमाशा देखती रही। पुलिस ने चोर को भीड़ के हाथों पिटने से बचाने के लिए कोई कदम नही उठाया। हालांकि चोर ने पिटाई के दौरान कबूल किया कि वह चोरी की नीयत से ही रेकी कर रहा था। पहले भी उसने इसी इलाके से चोरियां की और सामान बेच दिया। चोर के कबूलनामे तथा चोर की पिटाई से मन भरने के बाद व्यापारियों ने उसे पुलिस के हवाले कर दिया।