जयपुर : राजस्थान की राजधानी जयपुर में सीआईएसएफ (केंद्रीय औधोगिक बल) के इंसपेक्टर की पत्नी ने ससुराल वालों की प्रताड़ता से परेशान होकर आत्महत्या कर ली। विवाहिता अपने कमरे में रस्सी का फंदा बनाकर पंखे से लटक गई। आत्महत्या से पहले मृतका ने एक सुसाइड नोट लिखा है जिसमें लिखा कि इनको सजा अवश्य दें भगवान। साथ ही लिखा कि इतना परेशान करने के बाद भी इनको चैन नहीं मिला तो दहेज के लिए प्रताड़ित करने लगे हैं।
सूचना मिलने पर पहुंची मानसरोवर थाना पुलिस ने सुसाइड नोट कब्जे में लेकर जांच प्रारंभ की है। पुलिस उप अधीक्षक भवानी सिंह ने बताया कि मृतका शिवानी (25) पुत्री नरेंद्र कुमार मानसरोवर के किरण पथ की निवासी थी। वह दो दिन से अपने पीहर में रह रही थी। उसने बुधवार को अपने कमरे में आत्महत्या कर ली। देर रात तक शिवानी अपने कमरे से बाहर नहीं आई तो स्वजनों ने आवाज लगाई। शिवानी ने आवाज का उत्तर नहीं दिया। इस पर उसके भाई ने कमरे का दरवाजा खोला तो वह पंखे से लटकी हुई थी। स्वजनों ने तत्काल शिवानी के शव को नीचे उतारा और अस्पताल भेजा गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
नरेंद्र ने बताया कि उनकी बेटी शिवानी की शादी प्रसन्नजीत के साथ पिछले साल हुई थी। प्रसन्नजीत वर्तमान में भुवनेश्वर में सीआईएसएफ में तैनात है। प्रसन्नजीत और उसके स्वजन दहेज को लेकर काफी समय से शिवानी को प्रताड़ित कर रहे थे।