देवघर:मोहनपुर थाना क्षेत्र में एसबीआई सिरसा शाखा में अपराधियों ने मंगलवार की दोपहर 1.30 बजे 16 लाख 12 हजार रुपए लूट लिए। एक दर्जन ग्राहकों की उपस्थिति में कैशियर को पिस्टल दिखाकर अपराधियों ने बैंक के सारे रुपए लूट लिए। तीन बाइकों पर सवार छह नकाबपोश अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया। सुरक्षा गार्ड की मौजूदगी में नकाबपोश अपराधी बैंक पहुंचे और 10 मिनट में घटना को अंजाम देकर फरार हो गए। घटना उस वक्त हुई, जब बैंक में रुपए जमा कर कैश वैन वहां से निकली। बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरे में पूरी घटना कैद हो गई है। पुलिस पदाधिकारियों के साथ एसबीआई के वरीय अधिकारियों ने जांच शुरू कर दी है।
बताया गया कि सामान्य दिनों की तरह बैंक में लेन-देन की प्रकिया चल रही थी। बैंक में एक लाख 12 हजार रुपए बचे थे। राशि कम होने की सूचना पर कैश वैन से मंगलवार की दोपहर 1.25 बजे 15 लाख रुपए दिए गए। पैसे देने के बाद कैश वैन जैसे ही बैंक से निकली, वैसे ही पांच नकाबपोश अपराधी बैंक में घुसे। कैशियर के पास जाकर पिस्टल व गोला दिखाकर जान मारने की धमकी देते हुए उनसे 16 लाख 12 हजार लूट लिए।
बताया यह भी जा रहा है कि बैंक में मौजूद छह से अधिक ग्राहकों के भी पैसे लूट लिए गए। 10 मिनट के अंदर घटना को अंजाम देकर अपराधी भाग निकलने में सफल हो गए। प्रत्यक्षदर्शी ग्राहकों ने बताया कि अगर अधिकारी-कर्मियों ने हिम्मत दिखाई होती, तो अपराधी पकड़े जा सकते थे। बेखौफ अपराधी पिस्टल लहराते हुए आसानी से फरार होने में सफल रहे।